गड़खा (सारण) : छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित जसोसती पोखरे पास लुटेरों ने ऑटो में सवार यात्रियों के साथ लूटपाट का प्रयास किया, जिसका विरोध करने पर युवक को गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गयी.
मृत युवक गड़खा के अलोनी गांव निवासी हेमंत राय उर्फ बुनीलाल राय का पुत्र विक्की कुमार राय है. वह हैदराबाद में मजदूरी करता था. गुरुवार की मध्य रात्रि विक्की अपने 10-12 दोस्तों के साथ छपरा जंक्शन से ऑटो रिजर्व कर घर लौट रहा था. जसोसती पोखरे के पास ऑटो पहुंचा तो बाइक पर सवार लुटेरों ने लूटपाट शुरू कर दी.
ऑटो पर सवार युवकों ने इसका विरोध करते हुए ईंट-पत्थर चलाने लगे. इसी दौरान लुटेरों ने गोली चला दी, जो विक्की को लग गयी. विक्की छह माह बाद छठपूजा में घर लौट रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है.