13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाली रह गयीं टीचर की 10 सीटें

पटना: जिला माध्यमिक स्कूलों के लिए पांचवें नियोजन शिविर के पहले दिन शनिवार को केबी सहाय बालक उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर में 52 सीटों पर 42 अभ्यर्थियों का नियोजन हुआ. अभ्यर्थी नहीं मिलने से 10 सीटों पर नियोजन नहीं हो सका. ज्यादातर नियोजन इकाइयों में उर्दू, संस्कृत और अंगरेजी विषय के अभ्यर्थी नहीं मिले, जिससे सीटें […]

पटना: जिला माध्यमिक स्कूलों के लिए पांचवें नियोजन शिविर के पहले दिन शनिवार को केबी सहाय बालक उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर में 52 सीटों पर 42 अभ्यर्थियों का नियोजन हुआ. अभ्यर्थी नहीं मिलने से 10 सीटों पर नियोजन नहीं हो सका. ज्यादातर नियोजन इकाइयों में उर्दू, संस्कृत और अंगरेजी विषय के अभ्यर्थी नहीं मिले, जिससे सीटें रिक्त रह गयीं. नगर परिषद की पांच इकाइयों की कुल 37 सीटों पर 31 का नियोजन हुआ. वहीं, नगर पंचायत की कुल चार इकाइयों की 15 सीटों पर 11 अभ्यर्थियों का ही नियोजन हो सका.

मेधा सूची व श्रेणी में रही गड़बड़ी : फतुहा व मसौढ़ी नियोजन इकाई की जारी मेधा सूची के श्रेणी में गड़बड़ी रही. इससे मेधा सूची के लिस्ट में नाम होने के बाद भी नियोजन पत्र नहीं मिल सका. मसौढ़ी नियोजन इकाई के लिए आये अभ्यर्थी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह इबीसी श्रेणी में आते हैं, जबकि सूची में बीसी श्रेणी दिखा कर कम अंकवाले अभ्यर्थी को लिया जा रहा है. वहीं अपर्णा ने बताया कि इबीसी कैटेगरी के होने के बाद सूची में बीसी श्रेणी में रखा गया है. मेधा सूची में गड़बड़ी कर इबीसी के बदले कम अंकवाले बीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को लिया जा रहा है. अव्यवस्था से परेशान अभ्यर्थियों ने कार्यालय में हंगामा किया. जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी ने मेधा सूची में होने वाले गड़बड़ी को दूर करने की बात कही.

पांचवें चरण में भी नहीं मिला मौका : फतुहा नियोजन इकाई के लिए आये अनिल कुमार ने बताया ट्रेंड होने के बाद भी उन्हें अंतिम नियोजन इकाई में भी मौका नहीं मिल सका है. कुल 61 नियोजन इकाइयों से सामाजिक विज्ञान में आवेदन देने वाले अनिल कुमार नियोजन शिविर से निराश होकर लौट गये. उन्होंने बताया कि सरकार की कुव्यवस्था के कारण प्रशिक्षित होने के बाद भी मुङो मौका नहीं मिल सका है. नियोजन प्रक्रिया को उन्होंने पुरी तरह से अव्यवस्थित बताया.

विधानसभा का घेराव 2 को
टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मांगों को लेकर शनिवार को नियोजन कैंप का विरोध किया. साथ ही नियोजन शिविर में अनियमितता बरते जाने के विरोध में दो जुलाई को विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया.

उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण लाखों अभ्यर्थी रिक्त सीटों के बावजूद भी बेरोजगार हैं. संघ के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि तीन जून को शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरु की जाये. साथ ही नौ हजार नियोजन इकाई को भंग करते हुए केंद्रीयकृत प्रक्रिया से नियोजन प्रारंभ करने की मांग की.

जिला पर्षद का नियोजन कल
जिला परिषद का शिक्षक नियोजन 16 जून को होगा. इसके लिए दो सेंटर बनाये गये हैं. सामाजिक विज्ञान विषय का नियोजन केबी सहाय बालक उच्च विद्यालय, वहीं विज्ञान, हिंदी, गणित व अंगरेजी के लिए नियोजन राजकीय बालक उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर में होगा. इसमें सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का ही नियोजन होगा. कुल 6 विषयों के लिए 143 रिक्त पदों पर प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें