नशे में एएसआई ने युवक से की बदसलूकी, सस्पेंड
रामगढ़ (कैमूर). सोमवार की रात एक बार फिर रामगढ़ थाने के एएसआई मंटून कुमार शराब के नशे में पकड़े गये. बाइक चेकिंग के दौरान शराब के नशे में एक युवक के साथ बदसलूकी किये जाने की शिकायत के बाद एसडीपीओ द्वारा पकड़ा गया. जांच में एएसआई मंटून कुमार के शराब पीने की पुष्टि होने के […]
रामगढ़ (कैमूर). सोमवार की रात एक बार फिर रामगढ़ थाने के एएसआई मंटून कुमार शराब के नशे में पकड़े गये. बाइक चेकिंग के दौरान शराब के नशे में एक युवक के साथ बदसलूकी किये जाने की शिकायत के बाद एसडीपीओ द्वारा पकड़ा गया. जांच में एएसआई मंटून कुमार के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर एसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया.
वहीं उनकी बर्खास्तगी के लिए स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी है. रादरअसल, सोमवार की रात रामगढ़ थाने में तैनात एएसआई मंटून कुमार के शराब के नशे में धूत होकर बाइक चेकिंग के नाम पर सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिला. जब रामगढ़ निवासी मोनू कुमार गुप्ता अपने बड़े पिता के घर से खरना का प्रसाद पहुंचा कर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मुख्य सड़क से लगे खोरहरा मोड़ के समीप रात 08:50 पर अपने दो जवानों के साथ अपनी निजी बुलेट से पेट्रोलिंग कर रहे एएसआई ने मोनू गुप्ता को रुकने का संकेत दिया.