डेढ़ कट्ठा जमीन के विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या
राजगीर ( नालंदा) : राजगीर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में महज डेढ़ कट्ठा जमीन के विवाद में मंगलवार की शाम को पहला अर्घ देने जा रहे चाचा-भतीजा को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया. मृतकों की पहचान धर्मपुरा गांव निवासी दीक्षा सिंह और संजीव सिंह के रूप में हुई है. रिश्ते में दोनों […]
राजगीर ( नालंदा) : राजगीर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में महज डेढ़ कट्ठा जमीन के विवाद में मंगलवार की शाम को पहला अर्घ देने जा रहे चाचा-भतीजा को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया. मृतकों की पहचान धर्मपुरा गांव निवासी दीक्षा सिंह और संजीव सिंह के रूप में हुई है. रिश्ते में दोनों चाचा और भतीजा थे.
संजीव सिंह परिवार के साथ डाला लेकर पहला अर्घ देने जा रहे थे. इसी दौरान धर्मपुरा गांव से करीब दो सौ गज की दूरी पर घात लगाये बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. इससे दोनों की मौत हो गयी. राजगीर के थानाप्रभारी उदय कुमार ने बताया कि महज डेढ़ कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर अब तक पांच लोगों की हत्या हो चुकी है.
इस संबंध में मृतक दीक्षा के भतीजा निरंजन सिंह ने थाना में धर्मपुरा गांव के विजय सिंह समेत नौ लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. ग्रामीणों के अनुसार दीक्षा सिंह व दोहरे हत्याकांड के नामजद अभियुक्त विजय सिंह धर्मपुरा गांव के हैं. दोनों की जमीन एक दूसरे के अगल-बगल में है. पास में दोनों के घर के पास डेढ़ कट्ठा का एक गैरमजरूआ प्लॉट है. इसको लेकर विवाद चल रहा है.