बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर हुई वारदात, युवक की गोली मार हत्या

मनेर : बालू घाट में वर्चस्‍व को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार की देर शाम मनेर के युवक की शाहपुर के गंगहरा गंगा नदी के घाट पर दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी हीरा टोला निवासी रामउग्रह राय के चालीस वर्षीय पुत्र लड्डू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 3:40 AM
मनेर : बालू घाट में वर्चस्‍व को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार की देर शाम मनेर के युवक की शाहपुर के गंगहरा गंगा नदी के घाट पर दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी हीरा टोला निवासी रामउग्रह राय के चालीस वर्षीय पुत्र लड्डू राय के रूप में हुई.
लड्डू राय लगभग दस दिनों पूर्व ही एक मामले में बेऊर से जमानत पर छूट कर आया था. लड्डू राय मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर से शाहपुर दानापुर तक विभिन्‍न घाटों पर अवैध रूप से बालू ढाेने वाली नावों से रंगदारी की वसूली करता था. कई बार इस मामले में उसका नाम सामने आया था. सारण के एक गिरोह के साथ भी वर्चस्‍व को लेकर अक्‍सर उसकी भिड़ंत होती रहती थी.
संभावना जतायी जा रही कि इसी वर्चस्‍व को लेकर शुक्रवार की देर शाम गंगाहरा के समीप लड्डू राय को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. इधर, परिजन शव के साथ मनेर शेरपुर- ब्रह्मचारी के पास राजमार्ग 30 को आठ बजे से रात 10 जाम कर िदया.

Next Article

Exit mobile version