पटना : राज्य की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जल्द होगा. ये सीटें विधायकों के लोकसभा चुनाव में जीतने अथवा उनके द्वारा दल बदलने के कारण रिक्त हुई हैं. कुछ सीटें सदस्यों के विधानसभा से त्यागपत्र देने के कारण हुई हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को दस सीटों की सूची भेज दी गयी है. न्यायालय में मामला दर्ज होने के कारण ओबरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव कोर्ट के निर्देश के बाद कराया जायेगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार आयोग की ओर से इन सीटों पर शीघ्र उपचुनाव की तैयारी का निर्देश दिया गया है. यह उम्मीद की जा रही है कि एक सप्ताह के अंदर उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो जायेगी. इस उपचुनाव में सबसे अधिक छह सीटें भाजपा के विधायकों के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई हैं. राजद का तीन सीटों, जबकि एक पर जदयू का कब्जा था. भाजपा के चार विधायक लोकसभा के लिए चुने गये हैं, जिनमें सतीश चंद्र दुबे, नित्यानंद राय, अश्विनी कुमार चौबे व जनार्दन सिंह सीग्रीवाल शामिल हैं. भाजपा के विजय कुमार मिश्र व राणा गंगेश्वर विधानसभा से इस्तीफा देकर जदयू में शामिल हो गये हैं.
साथ ही वे विधान परिषद के सदस्य मनोनीत किये गये हैं. जदयू से त्यागपत्र देकर छेदी पासवान भाजपा के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गये हैं, जबकि राजद छोड़ कर राम लषण राम रमण, सम्राट चौधरी व जावेद इकबाल अंसारी विधान परिषद के सदस्य व मंत्री बनाये गये हैं. प्रो गुलाम गौस के इस्तीफा देने के कारण विधान परिषद की एक सीट के लिए भी आयोग को सूचना भेजी गयी है.