औरंगाबाद के तीन व्यवसायियों को लूटा
जमुई : सिमुलतला थाने के टेलवा बाजार स्थित एक घर में किराये पर रह रहे औरंगाबाद जिले के निवासी चप्पल के तीन व्यवसायियों से अपराधियों ने 20 हजार रुपये नकद समेत तीन मोबाइल लूट लिये. रविवार की रात्रि तीनों व्यवसायी और मकान मालिक का पुत्र छत पर सोये हुए थे. इस दौरान अपराधियों ने व्यवसायी […]
जमुई : सिमुलतला थाने के टेलवा बाजार स्थित एक घर में किराये पर रह रहे औरंगाबाद जिले के निवासी चप्पल के तीन व्यवसायियों से अपराधियों ने 20 हजार रुपये नकद समेत तीन मोबाइल लूट लिये. रविवार की रात्रि तीनों व्यवसायी और मकान मालिक का पुत्र छत पर सोये हुए थे. इस दौरान अपराधियों ने व्यवसायी वीरेंद्र गुप्ता, बसंत व मुरारी से रुपये लूट लिये.