आग से झुलस कर पत्नी की मौत, पति जख्मी
नरकटियागंज (प.चं.) : शिकारपुर थाना क्षेत्र के रोवांरी गांव में एक विवाहिता की मौत आग से झुलस कर हो गयी. रोवांरी गांव निवासी साहेब दास की पत्नी लक्ष्मी देवी घर में खाना बना रही थी. उसी दौरान उसके कपड़े में आग लग गयी. शोर सुन कर जब उसे बचाने पति आया, तब तक वह गंभीर […]
नरकटियागंज (प.चं.) : शिकारपुर थाना क्षेत्र के रोवांरी गांव में एक विवाहिता की मौत आग से झुलस कर हो गयी. रोवांरी गांव निवासी साहेब दास की पत्नी लक्ष्मी देवी घर में खाना बना रही थी. उसी दौरान उसके कपड़े में आग लग गयी. शोर सुन कर जब उसे बचाने पति आया, तब तक वह गंभीर रूप से जल चुकी थी. आग बुझाने के क्रम में पति भी झुलस गया.