10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा-सरमेरा मार्ग पर बनेगा एयरपोर्ट

पटना: पटना का मास्टर प्लान 15 जुलाई के पहले जारी कर दिया जायेगा. गंगा तट उत्तरी सीमा होगी. मसौढ़ी व धनरूआ प्रखंड दक्षिण छोर, पूरब में फतुहा ब्लॉक और बिहटा प्रखंड पश्चिमी छोर होगा. मास्टर प्लान का क्षेत्रफल 1144.86 वर्ग किलोमीटर होगा. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को पटना महानगर प्लान की समीक्षा […]

पटना: पटना का मास्टर प्लान 15 जुलाई के पहले जारी कर दिया जायेगा. गंगा तट उत्तरी सीमा होगी. मसौढ़ी व धनरूआ प्रखंड दक्षिण छोर, पूरब में फतुहा ब्लॉक और बिहटा प्रखंड पश्चिमी छोर होगा. मास्टर प्लान का क्षेत्रफल 1144.86 वर्ग किलोमीटर होगा. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को पटना महानगर प्लान की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में मास्टर प्लान को जनता के सुझावों के लिए जारी कर दिया जायेगा.

सोनपुर व हाजीपुर मास्टर प्लान से बाहर : सेंटर फॉर प्लानिंग एंड इनवायरमेंटल यूनिवर्सिटी (सेप्ट), अहमदाबाद के आर्किटेक्ट के साथ समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि नये मास्टर प्लान में वैशाली और सारण जिले के शहर सोनपुर व हाजीपुर को अलग कर दिया गया है. अब मास्टर प्लान में सिर्फ गंगा तट से दक्षिण-पूरब-पश्चिम के क्षेत्र को केंद्र बिंदु में रखा गया है. नये मास्टर प्लान में बिहटा, दानापुर-खगौल, दनियावां, धनरूआ, खुसरूपुर,मनेर, मसौढ़ी, नौबतपुर, पटना ग्रामीण, पुनपुन और संपतचक प्रखंडों को शामिल किया गया है. मास्टर प्लान में पुनपुन से संपतचक के इलाके को ग्रेटर पटना के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है.

नये हवाई अड्डे के निर्माण का प्रस्ताव : बिहटा-सरमेरा राज्य पथ पर ही नये हवाई अड्डे के निर्माण का प्रस्ताव मास्टर प्लान में किया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के लालडोरा के तर्ज पर महानगर के इर्द-गिर्द के गांवों का विकास का खाका मुखिया, ग्रामीण, स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधियों से बातचीत के बाद ही तैयार हो जायेगा. मास्टर प्लान के बाद ही बिल्डिंग बाइलॉज को अंतिम रूप दिया जायेगा. सेप्ट के वास्तुविदों ने गुलजारबाग प्रेस से जारी नक्शे के अनुसार जमीन का सव्रे किया है. अभी पुनपुन क्षेत्र के भूखंडों का पूरा डाटाबेस तैयार नहीं हो सका है. इसे एक सप्ताह में तैयार कर लिया जायेगा.

विभिन्न क्षेत्रों में बंटा होगा महानगर : मंत्री ने बताया कि 1144.86 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र आवासीय, औद्योगिक, निर्माण, प्रशासनिक भवन, स्कूल, कॉलेज, बैंक, खेल के मैदान व मनोरंजन क्षेत्र के साथ यातायात के लिए आवंटित किये गये हैं. आवासीय क्षेत्र 55.58 प्रतिशत, औद्योगिक क्षेत्र 5.93 प्रतिशत, निर्माण क्षेत्र 2.15 प्रतिशत, शिक्षण संस्थान व बैंक 8.52 प्रतिशत व ट्रांसपोर्ट क्षेत्र (हवाई अड्डा समेत) 8.63 प्रतिशत में हैं.

पुराने शहर में नहीं होगा बदलाव : नगर विकास मंत्री ने बताया कि मास्टर प्लान के लागू होने के बाद किसी भी पुरानी बस्ती में कोई तोड़फोड़ नहीं होगी. पुराने शहर में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. जो क्षेत्र इसके अंतर्गत आते हैं, वहां पर होनेवाले निर्माण कार्य में योजनाओं का ध्यान रखा जायेगा. नगर विकास मंत्री ने बताया कि पटना का मास्टर प्लान आने के बाद विभाग की प्राथमिकता शेष 10 नगर निगमों के मास्टर प्लान तैयार कराने की होगी. इसके बाद विभाग एक रोस्टर तैयार करेगा, जिसके अनुसार सभी नगर परिषद व नगर पंचायतों के मास्टर प्लान की योजना शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें