पोठिया में भी एक बच्चे की मौत
पोठिया (किशनगंज) : जिले में इंसेफ्लाइटिस से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है.छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल में सोमवार को एक दस वर्षीय बालक को इलाज के लिए लाया गया. वह तेज बुखार से ग्रसित था. चिकित्सक डॉ अनीता कुमारी ने जांच के बाद बालक में इंसेफ्लाइटिस के लक्षण पाये. डॉ अनिता कुमारी ने […]
पोठिया (किशनगंज) : जिले में इंसेफ्लाइटिस से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है.छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल में सोमवार को एक दस वर्षीय बालक को इलाज के लिए लाया गया. वह तेज बुखार से ग्रसित था. चिकित्सक डॉ अनीता कुमारी ने जांच के बाद बालक में इंसेफ्लाइटिस के लक्षण पाये.
डॉ अनिता कुमारी ने उसे वहां से एमजीएम रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस बात की जानकारी स्वयंसेवी संस्था के सचिव इजीकल हांसदा ने दी. कोल्था पंचायत स्थित गुवाबाड़ी निवासी सोम मरांडी के दस वर्षीय पुत्र मिलेश मरांडी को तेज बुखार आने पर परिजनों ने सोमवार की देर शाम इलाज के लिए लाया गया था.