बिहार: भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री से दस लाख रंगदारी की मांग
मोतिहारी : सुगौली के भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. उन्होंने सुगौली थाना में इस संबंध में आवेदन दिया है. मोतिहारी एसपी विनय कुमार ने बताया कि इस मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है. सुगौली थाने में दिये आवेदन में विधायक […]
मोतिहारी : सुगौली के भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. उन्होंने सुगौली थाना में इस संबंध में आवेदन दिया है.
मोतिहारी एसपी विनय कुमार ने बताया कि इस मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है. सुगौली थाने में दिये आवेदन में विधायक ने कहा है कि वह 11 जून को दिल्ली में थे. वहीं उनके मोबाइल पर कॉल आयी. फोन करने वाले ने अपने को बबलू दूबे का आदमी बताया और दस रुपये रंगदारी देने को कहा. नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
विधायक ने उसी मोतिहारी एसपी को फोन कर घटना के बारे में बता दिया. इसके बाद रामचंद्र सहनी 14 जून को पटना पहुंचे. उसी दिन उनके मोबाइल पर उसी नंबर से फिर कॉल आयी. रंगदारी की मांग करते हुए पुन: धमकी दी गयी. इसके पहले मोतिहारी के व्यवसायियों व डॉक्टरों को बबलू के नाम रंगदारी मांगी जा चुकी है. फिलहाल बबलू दूबे जेल में बंद है.