बिहारशरीफ (नालंदा) : हिरण्य पर्वत से नीचे फेंक कर दो छात्रों की हत्या करने के मामले के आरोपी शंकर उर्फ चामू ने बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में समर्पण कर दिया. समर्पण के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसके साथ इस मामले में सभी चारों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
पुलिस का दावा है कि उसकी दबिश से घबरा कर शंकर कोर्ट में समर्पण करने को विवश हो गया. पूर्णिया के चार छात्र पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने बिहारशरीफ आये थे. इस दौरान वे होटल में खाना खाने के बाद रात में हिरण्य पर्वत पर चले गये. वहां अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एटीएम कार्ड का गलत पासवर्ड बताये जाने पर तीन छात्रों को पहाड़ से नीचे फेंक दिया. इससे दो की मौत हो गयी, एक घायल हो गया था.