मोकामा : अंत्योदय एक्सप्रेस में लूटपाट, बदमाश गिरफ्तार

मोकामा : बरौनी–मोकामा रेलखंड पर बदमाशों ने जयनगर–उधना अंत्योदय एक्सप्रेस में लूटपाट की. यह वारदात शुक्रवार की सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे हुई. राजेंद्र पुल स्टेशन के पास ट्रेन से कूद कर भाग रहे एक बदमाश को आरपीएफ जवानों ने दबोच लिया, जबकि अन्य अपराधी मौके से फरार हो गये. बदमाश के पास से यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2018 2:08 AM
मोकामा : बरौनी–मोकामा रेलखंड पर बदमाशों ने जयनगर–उधना अंत्योदय एक्सप्रेस में लूटपाट की. यह वारदात शुक्रवार की सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे हुई. राजेंद्र पुल स्टेशन के पास ट्रेन से कूद कर भाग रहे एक बदमाश को आरपीएफ जवानों ने दबोच लिया, जबकि अन्य अपराधी मौके से फरार हो गये.
बदमाश के पास से यात्रियों से लूटी गयी तीन मोबाइल बरामद की गयी. मोकामा आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्त में आये बदमाश की पहचान बेगूसराय के फुलवरिया निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई.
बदमाश से पूछताछ के बाद उसे बरौनी जीआरपी को सौंप दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक न्यू बरौनी स्टेशन के पास गति धीमी होने पर बदमाश ट्रेन में सवार हो गये. वहीं , यात्रियों से मोबाइल व रुपये की लूटपाट की. राजेंद्र पुल स्टेशन के बाद चलती ट्रेन से कूदकर बदमाश फरार हो गये. इस दौरान राजेंद्र सेतु के पास गश्त लगा रहे जवानों ने एक बदमाश को दबोच लिया.

Next Article

Exit mobile version