फुलवारीशरीफ : गौरीचक में ट्रक ने दो युवकों को कुचला, जख्मी, गुस्साये लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ के बाद लगा दी आग , जाम
फुलवारीशरीफ : पटना के संपतचक में गौरीचक थाना अंतर्गत एक स्कूल के नजदीक सोमवार की देर शाम ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. अासपास के लोगों ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना से गुस्साये लोगों ने ट्रक में तोड़-फोड़ करते हुए आग लगा दी. ट्रकचालक दुर्घटना के […]
फुलवारीशरीफ : पटना के संपतचक में गौरीचक थाना अंतर्गत एक स्कूल के नजदीक सोमवार की देर शाम ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. अासपास के लोगों ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना से गुस्साये लोगों ने ट्रक में तोड़-फोड़ करते हुए आग लगा दी. ट्रकचालक दुर्घटना के बाद मौके से स्कूटर सवार की मदद से फरार हो गया.
जनकपुर निवासी पप्पू राय का पुत्र दीपक कुमार और सुशील राय का पुत्र नीरज कुमार किसी काम से संपतचक बाजार जाने के लिए बाइक से निकले थे. जैसे ही दोनों एसएच 30 पर अजीमचक के समीप पहुंचे कि पटना से मसौढ़ी की ओर जा रहे डिटरजेंट लदे तेज रफ्तार ट्रक ने पटना-मसौढ़ी रोड में दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक पर पथराव करते हुए शीशे फोड़ डाले.
इसी बीच किसी ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक में भी आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची गौरीचक और गोपालपुर थानों पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से ट्रक में लगी आग बुझाने में जुट गयी और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. घटना की जानकारी जैसे ही युवकों के गांव में पहुंची. सभी घटनास्थल की ओर दौड़े.
जहां परिजनों ने सड़क को जाम कर ट्रकचालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुए. गौरीचक थाना के प्रभारी एसएचओ बलदजीत कुमार ने बताया कि दोनों जख्मी युवकों का इलाज पटना में चल रहा है.