पटना : भतीजी से छेड़खानी का विरोध करने पर युवक को मारी गोली

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार समिति रोड में दीदारगंज हाल्ट के समीप सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने रितेश चौधरी उर्फ छोटू को गोली मार जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि बाइक सवार बदमाश युवकों ने बीच सड़क पर फायरिंग कर शुरू कर दी, जिससे लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 3:29 AM
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार समिति रोड में दीदारगंज हाल्ट के समीप सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने रितेश चौधरी उर्फ छोटू को गोली मार जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि बाइक सवार बदमाश युवकों ने बीच सड़क पर फायरिंग कर शुरू कर दी, जिससे लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी.
युवकों ने रितेश को निशाना बना कर फायरिंग की थी. गोली लगने से वह जख्मी होकर सड़क पर गिर गया. फायरिंग करने के बाद बाइक सवार बदमाश हवा में फायर करते हुए भाग निकले.
सड़क पर जख्मी रितेश को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उपचार के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया. दरअसल रितेश की भतीजी पर बदमाश फब्बितयां कसते थे, जिसका विरोध करने पर गुस्साये बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.
ड्यूटी पर जाने को निकला था युवक
मालसलामी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि रिकाबगंज मुहल्ला निवासी रामसेवक चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र रितेश सुबह लगभग साढ़े आठ बजे कंकड़बाग स्थित निजी कंपनी में काम करता है. वह बाजार समिति होते हुए दीदारगंज हाल्ट की ओर जा रहा था.
इसी दरम्यान पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग की. रितेश को कमर के पास दो गोलियां लगीं. जख्मी रितेश ने अस्पताल में बताया कि कुछ बदमाश भतीजी के साथ फब्तियां कसते थे.
इस बात को लेकर उसने बदमाशों को चेताया था. इसी बात से गुस्साये बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला किया.
पहले भी किया था जानलेवा हमला
जख्मी के अनुसार 2017 में भी उस पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया था. हालांकि, उस वक्त पुलिस को जानकारी नहीं दी थी. इसी से बदमाशों का हौसला बुलंद हो गया.
इसके बाद दोबारा घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच -पड़ताल आरंभ की. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को तलाश रही है ताकि बदमाशों की जानकारी मिल सके. पुलिस ने बताया कि फायरिंग के मामले में हुई प्रारंभिक जांच में मनीष नामक युवक का नाम सामने आया है.

Next Article

Exit mobile version