पटना : नंबर प्लेट बदल चोरी का टेंपो चला रहे थे, तीन टेंपो बरामद, स्टेशन गोलंबर के पास पकड़े गये दो टेंपो चोर

पटना : कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर रात स्टेशन गोलंबर इलाके से दो टेंपो चोर को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से तीन चोरी की टेंपो बरामद की गयी है. पकड़े गये चोरों में दीदारगंज निवासी रोशन कुमार व पटना सिटी निवासी बबलू कुमार शामिल हैं. इन दोनों ने चोरी की टेंपो पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2018 3:15 AM
पटना : कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर रात स्टेशन गोलंबर इलाके से दो टेंपो चोर को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से तीन चोरी की टेंपो बरामद की गयी है. पकड़े गये चोरों में दीदारगंज निवासी रोशन कुमार व पटना सिटी निवासी बबलू कुमार शामिल हैं. इन दोनों ने चोरी की टेंपो पर लगे नंबर को बदल कर दूसरा फर्जी नंबर प्लेट लगा यात्रियों को ढोने का काम कर रहे थे. टेंपो को दानापुर में ले जा कर भी बेच देते थे.
बताया जाता है कि गुरुवार रात कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह स्टेशन गोलंबर इलाके में गश्ती कर रहे थे. इसी बीच पुलिस को देख कर टेंपो चालक भागने लगे तो शक हुआ. पुलिस ने खदेड़ कर रोशन व बबलू को पकड़ लिया. जबकि एक टेंपो चालक अपनी गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस दोनों को थाने पर लायी और उनसे पूछताछ की. इसके साथ ही कागजात मांगे. लेकिन वे दोनों कागजात देने में असमर्थ रहे.
टेंपो पर अंकित नंबर की जिला परिवहन विभाग से जांच करायी गयी तो वह भी गलत निकल गया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार कर लिया कि वे लोग चोरी की टेंपो पर फर्जी नंबर प्लेट लगा कर उसे बेचने की फिराक में थे.

Next Article

Exit mobile version