मुजफ्फरपुर : पुलिस जीप में की तोड़फोड़ 50 मीटर दूर तक खदेड़ा
मुजफ्फरपुर : शिवानी की मौत पर मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर रहे लोगों का धैर्य समय बीतने के साथ-साथ जवाब दे रहा था. घटनास्थल पर दो घंटे से अधिक समय तक कुढ़नी सीओ के नहीं पहुंचने से लोग आक्रोशित हो गये. भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने इसका फायदा उठाकर पुलिस जीप में तोड़फोड़ […]
मुजफ्फरपुर : शिवानी की मौत पर मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर रहे लोगों का धैर्य समय बीतने के साथ-साथ जवाब दे रहा था. घटनास्थल पर दो घंटे से अधिक समय तक कुढ़नी सीओ के नहीं पहुंचने से लोग आक्रोशित हो गये.
भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने इसका फायदा उठाकर पुलिस जीप में तोड़फोड़ शुरू कर दी. पुलिसकर्मियों को करीब 50 मीटर दूर तक खदेड़ दिया. इसके बाद जीप से पेट्रोल निकाल कर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद कन्हौली सरपंच चंदन कुमार और सुस्ता पंचायत के सरपंच पति झुलफन पंडित ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.