व्यवसायी की हत्या के बाद बदमाशों ने दो किसानों का किया अपहरण
हाजीपुर : जंदाहा थाना क्षेत्र के डीह बिचौली गांव में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने व्यवसायी ऋषिकेश झा को गोली मारकर हत्या करने के बाद लौटने के दौरान उसी गांव के किसान रंजीत सिंह और रमेश झा को भी अगवा कर लिया. चार बाइकों पर सवार एक दर्जन अपराधियों ने गोलीबारी व बमबाजी भी […]
हाजीपुर : जंदाहा थाना क्षेत्र के डीह बिचौली गांव में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने व्यवसायी ऋषिकेश झा को गोली मारकर हत्या करने के बाद लौटने के दौरान उसी गांव के किसान रंजीत सिंह और रमेश झा को भी अगवा कर लिया. चार बाइकों पर सवार एक दर्जन अपराधियों ने गोलीबारी व बमबाजी भी की.
हालांकि पुलिस घटना का कारण भूमि विवाद बता रही है. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि मुख्य आरोपित लाला सहनी और उसके पुत्र सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अगवा किये गये दोनों किसानों की बरामदगी के लिए जंदाहा और पातेपुर थाने की पुलिस के नेतृत्व में एसएसबी जवान क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
एडीजी ने एसपी से की बात
वैशाली में किसानों के अपहरण की गूंज पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गयी है. डीजीपी केएस द्विवेदी ने इस कांड को लेकर आला अफसरों से बात की. इसके बाद एडीजी आलोक राज ने वैशाली के एसपी से बात की. उन्होंने अपहृतों की बरामदगी के लिए पूरी ताकत लगा देने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि हर हाल में दोनों की सकुशल बरामदगी की जाये.