सहरसा : फर्जी अधिकारी बन कर आये युवकों को पीटा, कार जलायी, स्कूल की जांच करने आये थे तीनों, दो को पुलिस ने पकड़ा

सिमरी ( सहरसा). सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड की महखड़ पंचायत के मध्य विद्यालय, हुसैनचक में अधिकारी बन स्कूल की जांच के लिए पहुंचे तीन शातिरों की ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शातिरों की कार में आग लगा दी. इस दौरान एक बदमाश भा गया. शुक्रवार की दोपहर एक कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2019 2:38 AM
सिमरी ( सहरसा). सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड की महखड़ पंचायत के मध्य विद्यालय, हुसैनचक में अधिकारी बन स्कूल की जांच के लिए पहुंचे तीन शातिरों की ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शातिरों की कार में आग लगा दी. इस दौरान एक बदमाश भा गया.
शुक्रवार की दोपहर एक कार से सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के एकपढ़हा गांव निवासी राघव कुमार ठाकुर, श्रीनगर मधेपुरा निवासी सुजीत कुमार एवं सरडीहा गांव निवासी दिलीप सिंह मध्य विद्यालय हुसैनचक पहुंचे और अपने आप को पटना से आये वरीय अधिकारी बता हेडमास्टर विद्यानंद पासवान से रजिस्टर व अन्य कागजात मांगे़ शिक्षक ने परिचय जानना चाहा, तो तीनों हल्ला करने लगे.
इस दौरान गांव में अफवाह फैल गयी कि स्कूल में तीन बदमाश हथियार के साथ घुस गये हैं और शिक्षकों से मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद तीनों को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. इसके बाद स्कूल के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ करने पर आग लगा दी.

Next Article

Exit mobile version