हर प्रखंड में एससी आवासीय विद्यालय
राजगीर में मुख्यमंत्री ने की घोषणा राजगीर (नालंदा) : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को यहां प्रत्येक प्रखंड में अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय और डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने दुष्कर्मियों को कड़ी सजा देने और पीड़िताओं को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने का एलान किया. अखिल भारतीय रजवार समाज […]
राजगीर में मुख्यमंत्री ने की घोषणा
राजगीर (नालंदा) : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को यहां प्रत्येक प्रखंड में अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय और डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने दुष्कर्मियों को कड़ी सजा देने और पीड़िताओं को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने का एलान किया.
अखिल भारतीय रजवार समाज व महादलित मंच की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और उनके सशक्तीकरण में शिक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने अपनी कुरसी त्याग कर उनके जैसे महादलित को मुख्यमंत्री बनाया. यह महादलित के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने घोषणा की कि विकास मित्रों का मानदेय बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी भूमिहीन महादलित परिवार को आवास के लिए तीन-तीन डिसमिल जमीन देने के लिए सरकार प्रयत्नशील है.