पटना : सायंस कॉलेज के कैवेंडिस हॉस्टल में छात्र ने की खुदकुशी, फंदे पर लटका मिला शव

पटना : पीरबहोर थाने के सायंस कॉलेज के कैवेंडिस हॉस्टल के कमरा संख्या-87 में बीएससी भौतिकी के थर्ड इयर के छात्र नंदन कुमार गुप्ता ने खुदकुशी कर ली. उसने गमछे से फांसी का फंदा बनाया और उसमें झूल गया. बताया जाता है कि उसने मंगलवार की देर रात ही घटना को अंजाम दे दिया. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2019 3:34 AM
पटना : पीरबहोर थाने के सायंस कॉलेज के कैवेंडिस हॉस्टल के कमरा संख्या-87 में बीएससी भौतिकी के थर्ड इयर के छात्र नंदन कुमार गुप्ता ने खुदकुशी कर ली. उसने गमछे से फांसी का फंदा बनाया और उसमें झूल गया. बताया जाता है कि उसने मंगलवार की देर रात ही घटना को अंजाम दे दिया.
हालांकि उसके सुसाइड करने की जानकारी बुधवार को दिन में तीन बजे मिली, जब उसका बड़ा भाई खोजते हुए उसके कमरे पर पहुंचा. पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है.
नंदन मूल रूप से फुलवारीशरीफ के बभनपुरा का रहने वाला है. उसके पिता का नाम शंभु साव है. जानकारी के अनुसार वह भाैतिकी से ऑनर्स करने के साथ ही कैट की भी तैयारी कर रहा था.
वह किसी से बात भी नहीं करता था, जिसके कारण किसी को यह जानकारी नहीं है कि वह कब अपने कमरे में आया था. छात्रों के अनुसार मैनेजमेंट से संबंधित परीक्षा का रिजल्ट आया था और उसमें उसका सेलेक्शन नहीं हुआ था, जिसके कारण वह डिप्रेशन में था.
भाई की इंगेजमेंट में नहीं गया था
नंदन के बड़े भाई की इंगेजमेंट मंगलवार को थी. लेकिन वह उसमें शामिल नहीं हुआ था. वह मंगलवार से ही अपने किसी परिजन का फोन नहीं उठा रहा था. इसके बाद बुधवार को उसका भाई देखने पहुंचा था कि वह कहां है और वह इंगेजमेंट में क्यों नहीं आया?
पीरबहोर थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि फिलहाल मामला सुसाइड का ही मालूम पड़ रहा है. इधर, पटना विवि के कुलपति प्रो रासबिहारी सिंह ने हॉस्टल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version