मसौढ़ी : आठ वर्षों से फरार नक्सली दूधनाथ राय हुआ गिरफ्तार
मसौढ़ी : भगवानगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर आठ वर्षों से फरार नक्सली दनारा ग्रामवासी दूधनाथ राय को उसके घर से गिरफ्तार लिया. उसे जेल भेज दिया गया है. इस बाबत भगवानगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि नक्सली दूधनाथ राय के खिलाफ पूर्व से भगवानगंज थाने में दो मामले दर्ज थे. वह […]
मसौढ़ी : भगवानगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर आठ वर्षों से फरार नक्सली दनारा ग्रामवासी दूधनाथ राय को उसके घर से गिरफ्तार लिया. उसे जेल भेज दिया गया है.
इस बाबत भगवानगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि नक्सली दूधनाथ राय के खिलाफ पूर्व से भगवानगंज थाने में दो मामले दर्ज थे.
वह दोनों मामलों में फरार था. पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी. इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि दूधनाथ राय अपने घर भगवानगंज आया हुआ है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और पूर्व से दर्ज कांड संख्या – 8/11 के मामले में उसे जेल भेज दिया . उन्होंने बताया कि दूधनाथ के खिलाफ धारा- 13 यूपी एक्ट लगा हुआ है.