पीके ठाकुर बिहार के नये डीजीपी
पटना: बिहार में नये डीजीपी की नियुक्ति की अधिसूचना जारी हो गयी है. डीजीपी अभयानंद को हटाकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक पीके ठाकुर को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है. अभयानंद को डीजी होमगार्ड और पीएन राय को डीजी ट्रेनिंग बनाया गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि डीजीपी अभयानंद पूर्व […]
पटना: बिहार में नये डीजीपी की नियुक्ति की अधिसूचना जारी हो गयी है. डीजीपी अभयानंद को हटाकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक पीके ठाकुर को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है. अभयानंद को डीजी होमगार्ड और पीएन राय को डीजी ट्रेनिंग बनाया गया है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि डीजीपी अभयानंद पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी थे. दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद से ही डीजीपी को बदलने की चर्चा हो रही थी. नये डीजीपी के लिए जिन नामों की चर्चा थी, उनमें निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक पीके ठाकुर, पुलिस अकादमी के महानिदेशक सुनीत कुमार और आरआर वर्मा के नाम शामिल हैं.