बालू कारोबारी की गोली मार कर हत्या, एक जख्मी
पटना सिटी: घात लगाये बदमाशों ने विवाद में बालू कारोबारी हजारी महतो को घर से कुछ दूर पहले गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया, जबकि बाइक पर सवार साथी को खदेड़ कर गोली मारी. जख्मी साथी का उपचार पीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस घटना का कारण रंजिश का परिणाम बता रही […]
पटना सिटी: घात लगाये बदमाशों ने विवाद में बालू कारोबारी हजारी महतो को घर से कुछ दूर पहले गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया, जबकि बाइक पर सवार साथी को खदेड़ कर गोली मारी.
जख्मी साथी का उपचार पीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस घटना का कारण रंजिश का परिणाम बता रही है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्याकांड से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम भी किया. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र में घटी . पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.
आंधी-पानी में दब गया गोलियों का शोर : आलमगंज थाना क्षेत्र के गौरीशंकर मंदिर कॉलोनी पार्क के समीप सोमवार की देर रात बालू कारोबारी गणोश महतो का 42 वर्षीय पुत्र हजारी महतो बाइक से गौरीशंकर मंदिर कॉलोनी स्थित घर लौट रहा था. बाइक पर उसके साथ खड़ा कुआं निवासी राजू पासवान बैठा था. सोमवार की रात्रि करीब बारह बजे के आसपास जब दोनों गौरीशंकर मंदिर पार्क के पास पहुंचे, उसी समय घात लगाये बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की फायरिंग में हजारी को तीन गोलियां लगीं और वह गिर पड़ा. इधर, फायरिंग देख कर बाइक पर बैठा राजू भागने लगा, लेकिन बदमाशों ने उसे खदेड़ा और नया गांव के पास गोली मार कर जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि जिस समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, उस समय तेज आंधी-पानी आयी थी. नतीजतन बारिश के शोर में गोलियों की आवाज दब गयी.
नागरिकों की सूचना पर रात्रि करीब एक बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हजारी को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आयी, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हजारी के शव को उसी समय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इधर , जख्मी राजू को भी उपचार के लिए एनएमसीएच लाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच ले जाया गया.
बोले डीएसपी : डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष ने अकील अहमद ने बताया कि आपसी रंजिश में यह घटना हुई है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है.
मृतक के खिलाफ महिला ने करायी थी प्राथमिकी
आलमगंज थाना क्षेत्र के दुर्गा चरण लेन में रहनेवाली महिला ने मृतक हजारी महतो, राजू पासवान व बिट्टू पासवान के खिलाफ बालू कारोबार के विवाद में घर में घुस रंगदारी करने व चेन छीनने की शिकायत आलमगंज थाना में दर्ज करायी थी. पुलिस सूत्रों की मानें , तो बीते 18 जून को दर्ज प्राथमिकी में महिला ने तीनों को आरोपित किया था. हालांकि, थानाध्यक्ष का कहना है कि ऐसी बात सामने आयी है. अभी पड़ताल चल रही है.