दानापुर : रूपसपुर में महिला मजदूर के साथ मुंशी ने किया दुष्कर्म
दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के रंजन पथ स्थित निर्माणाधीन इंद्रा अपार्टमेंट में मजदूरी कर रही 20 वर्षीया महिला के साथ मुंशी द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के बयान पर अपार्टमेंट के मुंशी रवींद्र कुमार सिंह के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है . पीड़िता को मेडिकल […]
दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के रंजन पथ स्थित निर्माणाधीन इंद्रा अपार्टमेंट में मजदूरी कर रही 20 वर्षीया महिला के साथ मुंशी द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के बयान पर अपार्टमेंट के मुंशी रवींद्र कुमार सिंह के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है .
पीड़िता को मेडिकल जांच करने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि अपने पति के साथ दो दिन पूर्व बांका जिले से रूपसपुर में मजदूरी करने आयी थी. उसने बताया कि गुरुवार को रंजन पथ स्थित इंद्रा अपार्टमेंट में अपने पति के साथ मजदूरी करने गयी थी.
इसी दौरान अपार्टमेंट के मुंशी रवींद्र कुमार सिंह ने उसके पति को दूसरे साइड पर भेज दिया और उसे चौथे तल पर सफाई करने को कहा. जब वह चौथे माले पर सफाई करने गयी तो मुंशी ने अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब विरोध किया, तो मुंशी ने एक हजार रुपये देने लगा और केस करने पर जान मारने की धमकी दी.