पटना सिटी : एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

पटना सिटी : जमीन के चल रहे विवाद में एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित की ओर से बाइपास थाना में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें धमकी देने, कार्य करने से रोकने व एक करोड़ रुपये मांगने की बात कही गयी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2019 3:27 AM

पटना सिटी : जमीन के चल रहे विवाद में एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित की ओर से बाइपास थाना में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें धमकी देने, कार्य करने से रोकने व एक करोड़ रुपये मांगने की बात कही गयी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

हालांकि, जमीन का कार्य कराने के दरम्यान दुपहिया व चार पहिया सवार होकर पहुंचे युवक पुलिस को देख भाग गये. पुलिस ने मौके से वाहनों को जब्त कर थाना लाया है. दीदारगंज के माधोपुर निवासी पीड़ित चिंटू कुमार उर्फ रॉकी कुमार ने पुलिस को बताया कि बाइपास के रानीपुर पैजाबा में तीन एकड़ से अधिक जमीन है, जिस पर शास्त्रीनगर निवासी हरिनंदन मिश्र से विवाद चल रहा है.

इस दरम्यान जब वह जमीन पर कार्य करा रहा था, तभी हरिनंदन मिश्र के साथ चिंटू सिंह व कौशल समेत अन्य लगभग 50 लोग जमीन पर दुपहिया व चार पहिया वाहन पर सवार होकर पहुंचे. इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि कार्य करना है, तो एक करोड़ रुपये दो, नहीं तो कार्य रोक दो.
इसके बाद हथियार का भय दिखा कार्य रोकवा जमीन से भगा दिया. इसकी सूचना पुलिस को आकर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देख सभी भाग गये.पुलिस ने जमीन के पास से तीन चार पहिया व तीन बाइक जब्त की है. पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद से मामला जुड़ा है.

Next Article

Exit mobile version