11 को 11 विधायक कहेंगे प्यार मोहब्बत जिंदाबाद
बगहा (बेतिया) : आनेवाली 11 जुलाई को बिहार विधानसभा के 11 विधायक प्यार मोहब्बत जिंदाबाद कहते नजर आयेंगे. हम बात उस फिल्म की कर रहे हैं, जिसमें इन विधायकों ने अभिनय किया है. फिल्म का निर्माण किया है प्रदेश के कला संस्कृति मंत्री विनय बिहारी ने, जो पहले से भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय रहे हैं. […]
बगहा (बेतिया) : आनेवाली 11 जुलाई को बिहार विधानसभा के 11 विधायक प्यार मोहब्बत जिंदाबाद कहते नजर आयेंगे. हम बात उस फिल्म की कर रहे हैं, जिसमें इन विधायकों ने अभिनय किया है. फिल्म का निर्माण किया है प्रदेश के कला संस्कृति मंत्री विनय बिहारी ने, जो पहले से भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय रहे हैं. पहली बार किसी फिल्म में 11 विधायकों के एक साथ अभियन को लेकर लोगों में उत्सुकता है.