विधायकों के पास जवाब नहीं, सदस्यता खत्म करें स्पीकर
पटना: विधानसभा में जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा है कि चार बागी विधायकों ने विधानसभाध्यक्ष के समक्ष जवाब देने के लिए 27 जून का समय लिया है. उन्होंने विधानसभाध्यक्ष से उसी दिन चारों विधायकों पर कार्रवाई का अनुरोध किया. मुख्य सचेतक ने कहा कि उन्होंने जो सवाल उठाया है. उसका जवाब चारों […]
पटना: विधानसभा में जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा है कि चार बागी विधायकों ने विधानसभाध्यक्ष के समक्ष जवाब देने के लिए 27 जून का समय लिया है. उन्होंने विधानसभाध्यक्ष से उसी दिन चारों विधायकों पर कार्रवाई का अनुरोध किया. मुख्य सचेतक ने कहा कि उन्होंने जो सवाल उठाया है. उसका जवाब चारों विधायकों के पास नहीं है.
उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को बताना होगा कि दल में रहते हुए वह दूसरे उम्मीदवार के प्रस्तावक कैसे बन गये. इतना ही नहीं दूसरे उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट और चुनाव एजेंट भी बने.
साथ ही पार्टी के दूसरे विधायकों को भी दल के अधिकृत उम्मीदवार की जगह निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के लिए उकसाया. चारों विधायकों ने विधानसभा में भाजपा के साथ मिल कर जदयू सरकार के छक्के छुड़ाने का बयान दिया. ऐसे में पार्टी विधानसभाध्यक्ष से अनुरोध करेगी कि वह चारों विधायकों की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लें. मुख्य सचेतक की हैसियत से श्रवण कुमार ने विधानसभाध्यक्ष को पत्र लिख कर चार विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, रवींद्र राय, नीरज कुमार बबलू और राहुल शर्मा की सदस्यता समाप्त करने का अनुरोध किया है.