बिहार सरकार ने नया मुख्य सचिव नियुक्त किया

पटना: बिहार सरकार ने नौकरशाही में शीर्ष स्तर पर फेरबदल किया है. मुख्यमंत्री के प्रधानसचिव और 1981 बैच के अधिकारी अंजनी कुमार सिंह को नया मुख्य सचिव बनाया है.बीती रात्रि जारी एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पदाधिकारी अंजनी कुमार सिंह नये मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 4:20 PM

पटना: बिहार सरकार ने नौकरशाही में शीर्ष स्तर पर फेरबदल किया है. मुख्यमंत्री के प्रधानसचिव और 1981 बैच के अधिकारी अंजनी कुमार सिंह को नया मुख्य सचिव बनाया है.बीती रात्रि जारी एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पदाधिकारी अंजनी कुमार सिंह नये मुख्य सचिव के रुप में निवर्तमान मुख्यसचिव और 1976 बैच के आईएएस पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा से उनकी सेवानिवृत्ति के उपरांत आगामी 30 जून को पदभार ग्रहण करेंगे.

बिहार के विकास आयुक्त के पद पर तैनात आलोक कुमार सिन्हा का स्थानांतरण बिहार राज्य योजना परिषद के मुख्य सलाहकार के पद पर किया गया है. सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के प्रधान सचिव तथा मुख्य सचिव स्तर के पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिन्हा को मुख्यमंत्री का आईटी सलाहकार नियुक्त किया गया है.बिहार कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष पद पर तैनात तथा 1985 बैच के आईएएस अधिकारी जे आर के राव को अगले आदेश तक के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव का प्रभार सौंपा गया है.

राज्य सरकार ने 1981 बैच के आईएएस अधिकारी तथा निगरानी विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात एस के नेगी को मुख्य सचिव स्तर में प्रोन्नति देते हुए बिहार का नया विकास आयुक्त नियुक्त किया है.1981 बैच के आईएएस अधिकारी तथा बिहार राज्य योजना परिषद के सलाहकार के पद पर तैनात सी ललसोता का तबादला करते हुए निगरानी विभाग के प्रधान सचिव के पद नियुक्त किया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है.कृषि विभाग के प्रधानसचिव पद पर तैनात 1989 बैच के पदाधिकारी अमृत लाल मीणा को मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मीणा गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के पदभार में भी रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version