विधानमंडल का सत्र आज से
पटना: विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू होगा. 31 जुलाई तक चलनेवाले इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. दोनों सदनों में पहले दिन नये सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी. 30 जून को पूर्ण बजट पेश किया जायेगा. मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा सदन में सरकार को घेरने की कोशिश करेगी, जबकि अब तक […]
पटना: विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू होगा. 31 जुलाई तक चलनेवाले इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. दोनों सदनों में पहले दिन नये सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी. 30 जून को पूर्ण बजट पेश किया जायेगा.
मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा सदन में सरकार को घेरने की कोशिश करेगी, जबकि अब तक सरकार को निशाने पर लेनेवाले राजद का स्वर सरकार के प्रति धीमा हो सकता है. सत्ताधारी दल जदयू ने अपने सभी विधायकों को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. उसने सत्र की तैयारी को लेकर 30 जून को विधायक दल की बैठक बुलायी है.
पहली और आखिरी दिन छोड़ सभी दिन 50 स्कूली छात्र-छात्राओं का दल विधानसभा की कार्यवाही देखने आयेगा. इसके तहत 10वीं और 12वीं के 25 छात्र और इतनी ही छात्राओं को कार्यवाही देखने की अनुमति दी गयी है.
विधानसभा
कार्यवाही 11.00 बजे से
अध्यक्ष द्वारा प्रारंभिक संबोधन
चतुर्दश सत्र के लिए अध्यासी सदस्यों का मनोनयन
गत सत्र में पारित व राज्यपाल द्वारा अनुमत विधेयकों का सदन पटल पर रखा जाना.
शोक प्रकाश.
विधान परिषद
कार्यवाही 11.00 बजे से
शपथ या प्रतिज्ञान, अगर कोई हो तो.
प्रारंभिक संबोधन
अध्यासीन सदस्यों की तालिका की घोषणा
अध्यादेशों का सभा पटल पर रखा जाना
शोक प्रकाश