28 को चांद, तो 29 से रोजा

पटना: रमजानुल मुबारक का चांद 28 जून को दिख सकता है. 28 को चांद नजर आने पर 29 जून रविवार से रोजे रखे जायेंगे और 28 जून से ही तरावीह की नमाज शुरू हो जायेगी. अगर 28 को चांद का दीदार नहीं हुआ, तो 30 से रोजे की शुरुआत होगी. मुसलिम कमेटियों ने अपना-अपना फोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2014 7:42 AM

पटना: रमजानुल मुबारक का चांद 28 जून को दिख सकता है. 28 को चांद नजर आने पर 29 जून रविवार से रोजे रखे जायेंगे और 28 जून से ही तरावीह की नमाज शुरू हो जायेगी.

अगर 28 को चांद का दीदार नहीं हुआ, तो 30 से रोजे की शुरुआत होगी. मुसलिम कमेटियों ने अपना-अपना फोन नंबर जारी किया है. इमारत-ए-शरिया -0612- 2555668, 2555351, 2555014.

खानकाह मुजीबिया- 9430488560, 9430828786, 9939949817.

शिया रोयते हिलाल कमेटी-9835471504, 9931849124, 9930199 एदारा-ए-शरिया- 9931065165, 9431023864

Next Article

Exit mobile version