फुलवारीशरीफ : नौबतपुर थाने के हवलदार से झपट्टा मार एक लाख पंद्रह हजार ले भागे
फुलवारीशरीफ : नौबतपुर थाने के एक हवलदार वीरेंद्र सिंह से बाइक सवार उचक्के एक लाख पंद्रह हजार रुपये से भरा थैला लेकर झपट्टा मार कर फरार हो गये. इस घटना से हतप्रभ हवलदार जबतक शोर मचाते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. फुलवारीशरीफ थाना आकर पीड़ित हवलदार ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. […]
फुलवारीशरीफ : नौबतपुर थाने के एक हवलदार वीरेंद्र सिंह से बाइक सवार उचक्के एक लाख पंद्रह हजार रुपये से भरा थैला लेकर झपट्टा मार कर फरार हो गये. इस घटना से हतप्रभ हवलदार जबतक शोर मचाते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. फुलवारीशरीफ थाना आकर पीड़ित हवलदार ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना में तैनात बिहार पुलिस का हवलदार वीरेंद्र सिंह पटना से बैंक से एक लाख पंद्रह हजार रुपये निकाल कर थैला में लेकर बस से नौबतपुर लौट रहे थे.
खगौल लख के पास वह उस बस से उतरे और दूसरी नौबतपुर तक जाने वाली बस से सवार होने ही वाले थे कि तेजी से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से रुपये से भरा थैला छीन कर फरार हो गये. इंस्पेक्टर कैसर आलम ने बताया की मामला दर्ज कर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.