बिहार: गया शहर के स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के परिसर में बॉक्स में डाले गये चेक के साथ छेड़छाड़ कर सिकंद कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति के खाते से एक लाख 25 हजार रुपये की अवैध निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर शनिवार को चंदौती थाना क्षेत्र के केसरू धरमपुर गांव के रहनेवाले कुद्दुस अंसारी के बेटे मोहम्मद नासिर अंसारी के बयान पर सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है,
पीड़ित मोहम्मद नासिर अंसारी ने सिविल लाइंस थाने के दारोगा को बताया कि उसने अपनी जमीन बेचने के एवज में अपने परिचित सिकंदर कुमार गुप्ता से 1.75 लाख रुपये नकद और 1.25 लाख रुपये का अकाउंट पेयी चेक पाया. इस एकाउंट पेयी चेक और संबंधित पर्ची भर कर बैंक के नियमानुसार शहर के स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के परिसर में बॉक्स में डाल दिया. इसके तीन घंटे के बाद सिकंदर कुमार गुप्ता का फोन आया कि उनके खाते से चेक का 1.25 लाख रुपये कट गया है. लेकिन, तबतक उनके खाते में 1.25 लाख रुपये नहीं आया था. सोचा कि नेटवर्क में कोई समस्या होगी. इसके बाद तीन-चार दिनों तक 1.25 लाख रुपये उनके खाते में नहीं आया, तो छानबीन शुरू की.
Also Read: सीवान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात जीएनएम नहीं देख रही मरीज, चैटिंग में रहती है व्यस्त
स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के वरीय अधिकारियों से संपर्क किया और दोनों खातों की जांच हुई, तो पता चला कि सिकंदर कुमार गुप्ता के खाते से 1.25 लाख रुपये कट गये है. लेकिन, यह रुपये चेक के माध्यम से किसी एकाउंट में पेमेंट नहीं होकर किसी व्यक्ति ने कैश निकाल लिया है. जब बैंक अधिकारियों ने उस चेक को अपने रेकॉर्ड से निकाला, तो देखा कि सिकंदर कुमार गुप्ता के द्वारा काटे गये चेक के साथ छेड़छाड़ कर उसे किसी व्यक्ति ने कैश निकाल लिया है. चेक पर अंकित किए गये डबल लकीर के कोना को खरोंच दिया था. इधर, पीड़ित मोहम्मद नासिर अंसारी के बयान पर 1.25 लाख रुपये की अवैध निकासी को लेकर सिविल लाइंस थाने के दारोगा ने अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.