राशन कार्ड बांट रहे निगमकर्मियों को तीन घंटे तक बनाया बंधक
पटना: राशन कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने कार्ड वितरण कर रहे निगमकर्मियों को तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा. पीएंडटी कॉलोनी के सामुदायिक भवन में कार्ड बांट रहे निगम के इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित सुपरवाइजर व कर्मचारी को लोगों ने घेर लिया. बाद में आक्रोशित लोगों ने नागेश्वर कॉलोनी के रास्ते को जाम […]
पटना: राशन कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने कार्ड वितरण कर रहे निगमकर्मियों को तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा. पीएंडटी कॉलोनी के सामुदायिक भवन में कार्ड बांट रहे निगम के इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित सुपरवाइजर व कर्मचारी को लोगों ने घेर लिया.
बाद में आक्रोशित लोगों ने नागेश्वर कॉलोनी के रास्ते को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे.
लोगों का आरोप था कि बीपीएल सूची में नाम दर्ज होने के बावजूद राशन कार्ड नहीं मिल रहा है. जानकारी मिलने पर स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक ठाकुर लोगों को समझाने के लिए पहुंचे. लोगों ने उनसे कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की. उन्होंने लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद के पहुंचने पर उन्होंने लोगों को समझाया.
मौके पर बुद्धा कॉलोनी थाना भी पहुंच गयी थी. खाद्य सुरक्षा के तहत तैयार राशन कार्ड बांटने का शुक्रवार को अंतिम दिन था. नगर आयुक्त ने 22 से 27 जून तक कार्ड बांटे जाने की बात कही थी.
पांच सूत्री मांगों को लेकर ब्लॉक का घेराव
राशन कार्ड व राशन सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर लोगों ने ब्लॉक का घेराव किया. जलेश्वरी सामाजिक सेवा संस्थान के बैनर तले लोग पुरंदरपुर से आर ब्लॉक, आयकर गोलंबर होते हुए पटना सदर ब्लॉक पहुंचे. बड़ी संख्या में लोगों ने ब्लॉक का घेराव कर पांच सूत्री मांग को लेकर 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया, अन्यथा मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करने की धमकी दी. प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष गोविंद कुमार सिंह व सचिव रंजन कुमार पप्पू ने किया. उधर, शेखपुरा में राशन कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम की, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी.