पटना/दनियावां: रात के अंधेरे में 22 वर्षीय राहुल को दौलतपुर डीह टोले से अगवा कर लिया गया. घर से खींच कर पहले उसकी पिटाई की गयी और भागने की कोशिश करने पर उसके बायें पैर को गोलियों से छलनी कर दिया गया. हत्यारोपित सिपाही परिवार ने वजनी सामान से हमला कर उसका सिर कूच दिया और दोनों आंखें फोड़ दीं. बर्बरता की हदें पार करनेवाली इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.
दोनों परिवारों में इसको लेकर अदावत चल रही थी. पुलिस ने मृतक के पिता के आवेदन पर गौरीचक थाने में सिपाही अभय सिंह व उसके दोनों बेटों समेत आठ लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. अभय सिंह के दोनों बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फतुहा थाना क्षेत्र के दौलतपुर राणा, टोला बरिया खुर्द के रहनेवाले राकेश कुमार के बेटे राहुल की हीरोहोंडा कंपनी की हरिद्वार एजेंसी में नौकरी लगी थी. वह 3 जुलाई को हरिद्वार जानेवाला था. शुक्रवार शाम 4.30 बजे घर से पटना जाने की बात कह कर निकला था. राहुल के पिता राकेश के मुताबिक नौकरी से संबंधित दस्तावेज जुटाने के लिए वह पटना गया था.
रात में 9.30 बजे उसने मामा से फोन से बात की थी और बताया कि वह घर लौट रहा है, लेकिन नहीं पहुंचा. रात दो बजे राहुल के पिता राकेश को उनके साढ़ अनिल सिंह ने जहानाबाद से फोन किया कि राहुल को दौलतपुर डीह टोले में पटना पुलिस में तैनात सिपाही अभय सिंह व उनके परिवार वाले उठा ले गये हैं. राकेश अन्य लोगों के साथ अभय सिंह के घर पहुंचे, तो वहां भीड़ जमा थी. जब लोगों ने हंगामा किया, तो अभय सिंह के घर से राहुल को निकला गया.
दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
दौलतपुर ग्राम सभा में चार टोले हैं. राहुल दौलतपुर के राणा टोले का निवासी था. यह टोला फतुहा थाने में पड़ता है. वहीं दौलतपुर डीह इसी गांव का दूसरा टोला है, जो गौरीचक थाने में पड़ता है. दोनों टोलों के बीच की दूरी 500 मीटर बतायी जा रही है. चर्चा है कि राहुल का सिपाही परिवार की युवती से पिछले दो साल से प्रेम संबंध था. इसको लेकर दोनों परिवारों में दुश्मनी चल रही थी. युवती के घरवाले खार खाये हुए थे. रात में राहुल टोले से होकर जा रहा था कि अचानक उसे रास्ते से अगवा कर लिया गया. हालांकि राहुल के पिता व घरवाले प्रेम संबंध की बात से इनकार करते हैं.