11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदन हंगामेदार होने के आसार

मांझी सरकार को घेरेंगे भाजपा व जदयू के बागी विधायक पटना : विधानमंडल के मॉनसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. सोमवार से होनेवाली बैठक के दौरान दोनों सदनों में न केवल मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा सरकार को घेरेगी, बल्कि सत्तारूढ़ दल जदयू के बागी भी अपनी सरकार पर हमला करने में कोई कोर-कसर […]

मांझी सरकार को घेरेंगे भाजपा व जदयू के बागी विधायक

पटना : विधानमंडल के मॉनसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. सोमवार से होनेवाली बैठक के दौरान दोनों सदनों में न केवल मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा सरकार को घेरेगी, बल्कि सत्तारूढ़ दल जदयू के बागी भी अपनी सरकार पर हमला करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. जीतन राम मांझी सरकार को समर्थन देनेवाले राजद ने भी कहा है कि जनहित के मुद्दों पर वह चुप नहीं रहेगा. वहीं, सरकार ने विपक्ष को जवाब देने के अलावा विधायी कार्यो को संपन्न कराने की तैयारी की है .

भाजपा राशन-केरोसिन, बिजली संकट, शिक्षक नियुक्ति और विधि-व्यवस्था को लेकर विधानसभा और विधान परिषद में सरकार पर हमला करेगी. भाजपा विधायक और विधान पार्षदों ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. भाजपा का आरोप है कि पांच-छह माह से लोगों को राशन कार्ड व बीपीएल और एपीएल परिवारों को राशन-केरोसिनन नहीं मिला है और विधि-व्यवस्था दिन-व-दिन गिरती जा रही है. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, पार्टी मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा, विधायक विनोद नारायण झा, संजय टाइगर और प्रेम रंजन पटेल इन मुद्दों को उठायेंगे और सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे.

वहीं, विधान परिषद में भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी, विधान पार्षद किरण घई, सत्येंद्र नारायण कुशवाहा और प्रो सूरज नंदन कुशवाहा इस मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोलेंगे. दोनों सदनों में सरकार को जन समस्याओं से जुड़े सवालों को लेकर भाजपा सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी. दोनों सदनों में इंसेफ्लाइटिस से निबटने में सरकार की विफलता और शिक्षक नियुक्ति व उनके वेतन भुगतान में हो रहे अनावश्यक विलंब पर भी भाजपा विधायक हल्ला बोलेंगे.

इधर जदयू के बागी विधायक कई महत्वपूर्ण विभागों में घोटालों को उजागर करने की बात कर रहे हैं. उनका दावा है कि हमने दो विभागों में बड़े घोटालों को लेकर तथ्य जुटा लिये हैं और उन्हें सदन में रखेंगे. इतना ही नहीं, नियोजित शिक्षकों की मांगों के समर्थन में जदयू के बागी विधायक सड़क पर उतरेंगे. वे सड़क से लेकर सदन तक नियोजित शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के लिए अपनी सरकार पर दबाव बनायेंगे. रविवार को नियोजित शिक्षकों से मुलाकात के बाद जदयू के बागी विधायकों ने यह फैसला किया है. जदयू के बागी विधायकों के प्रवक्ता रवींद्र राय ने बताया कि विभागों में हुए घोटाले व जनहित के मामले उठाये जायेंगे. सूबे के नियोजित शिक्षक सालों से नियमित करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही समान काम के लिए समान वेतन की भी इनकी मांग है. सभी बागी विधायक सात जुलाई से नियोजित शिक्षकों की मांगों को सदन में उठायेंगे. मालूम हो कि सात जुलाई से नियोजित शिक्षक धरना-प्रदर्शन करनेवाले हैं.

इनके समर्थन में बागी विधायक भी धरनास्थल पर बैठेंगे और इनकी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार पर दबाव बनायेंगे.

राजद ने जीतन राम मांझी सरकार को समर्थन दिया है. ऐसे में मतदान के दौरान सत्ता पक्ष के साथ खड़ी होगी. हालांकि राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने स्पष्ट कर दिया था कि जनता के मुद्दों पर पार्टी मौन नहीं रहेगी.

विधानमंडल में आज

बैठक : 11 बजे पूर्वाह्न्

– प्रश्नोत्तर

– अल्प सूचित एवं तारांकित प्रश्न तथा उनके उत्तर

– ध्यानाकर्षण सूचनाएं तथा उसपर सरकारी वक्तव्य

– त्रुटिपूर्ण जनगणना के कारण खाद्य सुरक्षा योजना के अंगर्तत खाद्य सामग्री कम आवंटित करने के संबंध में .

– लखीसराय जिला अंतर्गत बड़हिया प्रखंड के गोलभट्ठा प्राथमिक विद्यालय को जमीन उपलब्ध कराकर भवन निर्माण कराने के संबंध में.

वित्तीय कार्य

– वित्तीय वर्ष 2014-15 के आय-व्यय पर सामान्य विमर्श

बैठक : 12 बजे मध्याह्न्

– प्रश्नोत्तर

– राज्य सूचना आयोग द्वारा वर्ष 2012-13 के प्रतिवेदन की एक प्रति का सदन की मेज पर रखा जाना.

– ध्यानाकर्षण सूचनाएं

(क) पटना के प्रमुख मार्गो पर प्रकाश

की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में.

(ख) डेहरी पथ प्रमंडल अंतर्गत राजपुर-नोखा पथ के पक्कीकरण, पुल निर्माण एवं नोखा बाजार बाइपास रोड के निर्माण समेत

– अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने के संबंध में.

– वित्तीय वर्ष 2014-15 के आय-व्यय पर सामान्य वाद-विवाद

विधानसभा की कार्यवाही देखेंगे स्कूली बच्चे

स्कूली बच्चे बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही देखेंगे. 31 जुलाई तक अलग-अलग जिलों के स्कूली बच्चे कार्यवाही देखने आयेंगे. सोमवार को पटना जिले के स्कूलों के बच्चे सदन की कार्यवाही देखेंगे. एक जुलाई को नालंदा, दो को दरभंगा, तीन को सीवान, चार को जमुई, सात को मधेपुरा, आठ को पूर्णिया, नौ को कटिहार, दस को किशनगंज, 11 को सहरसा, 14 जुलाई को सीतामढ़ी, 15 को भागलपुर जिले के बच्चे विधानसभा कार्यवाही देखेंगे. वहीं 16 जुलाई को समस्तीपुर, 17 को औरंगाबाद, 18 को नवादा, 21 को मुजफ्फरपुर, 22 को जहानाबाद, 23 को अररिया, 24 को वैशाली, 25 को रोहतास, 28 को गया, 30 जुलाई को बक्सर और 31 जुलाई को प चंपारण जिले के बच्चे आयेंगे.

जदयू की बैठक में सात बागियों को न्योता नहीं

पटना : मॉनसून सत्र को लेकर एक-अणो मार्ग में सोमवार की शाम 6:30 बजे से जदयू विधानमंडल दल की बैठक होगी. इसमें पार्टी के सात बागी विधायकों को नहीं बुलाया गया है. राज्यसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रस्तावक व पोलिंग एजेंट बननेवाले ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, रवींद्र राय, नीरज कुमार सिंह, राहुल शर्मा, अजीत कुमार, राजू कुमार सिंह और पूनम देवी को नहीं आमंत्रण नहीं भेजा गया है. इधर इन प्रत्याशियों की प्रस्तावक बनी अमला देवी और सुजाता देवी सरकार के समर्थन में आ गयी हैं.

उन्हें बैठक में शामिल होने की अनुमति दे दी गयी है. पार्टी के मुख्य सचेतक और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि दल ने सदन की बैठक को लेकर ह्वीप जारी कर दिया है. सात को छोड़ सभी ने ह्वीप का कागज प्राप्त कर लिया है. कुछ विधायकों ने इस पर दस्तखत नहीं किये, लेकिन वह ह्वीप से बंध गये हैं.

बैठक में मॉनसून सत्र के दौरान सदन में विपक्ष के हमले का जवाब देने की रणनीति तय की जायेगी. इसमें मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें