इराक में फंसे हाशमी घर लौटे
औरंगाबाद : इराक में फंसे औरंगाबाद शहर के दो लोगों में से एक न्यू काजी मुहल्ला निवासी मुस्तफा कमाल हाशमी शनिवार की रात सकुशल अपने घर लौट आये, जबकि पठानटोली मुहल्ला निवासी रेयाजुद्दीन के लौटने का इंतजार घरवाले कर रहे हैं. मुस्तफा कमाल हाशमी के घर आते ही पूरे परिवार के सदस्य खुशी से झूम […]
औरंगाबाद : इराक में फंसे औरंगाबाद शहर के दो लोगों में से एक न्यू काजी मुहल्ला निवासी मुस्तफा कमाल हाशमी शनिवार की रात सकुशल अपने घर लौट आये, जबकि पठानटोली मुहल्ला निवासी रेयाजुद्दीन के लौटने का इंतजार घरवाले कर रहे हैं. मुस्तफा कमाल हाशमी के घर आते ही पूरे परिवार के सदस्य खुशी से झूम उठे और गले से लिपट गये. रविवार को अपने घर पर आपबीती सुनाते हुए मुस्तफा कमाल हाशमी ने कहा कि जो भारतीय मजदूर इराक में अपनी जिंदगी संवारने के लिए गये थे, आज उनकी जान फंसी हुई है.