डीजीपी बदलने के बाद फिर बदला सूबे का पुलिस प्रशासन

।।संवाददाता।। पटनाःबिहार पुलिस में एक बार फिर भारी फेरबदल किया गया है. राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के साथ-साथ आइजी स्तर के दस, डीआइजी स्तर छह और पुलिस अधीक्षक स्तर के कुल 17 अधिकारियों को इधर से उधर के दिया गया है. इनमें कई ऐसे पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें पिछले दिनों स्थानांतरित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2014 7:47 PM

।।संवाददाता।।

पटनाःबिहार पुलिस में एक बार फिर भारी फेरबदल किया गया है. राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के साथ-साथ आइजी स्तर के दस, डीआइजी स्तर छह और पुलिस अधीक्षक स्तर के कुल 17 अधिकारियों को इधर से उधर के दिया गया है. इनमें कई ऐसे पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें पिछले दिनों स्थानांतरित किया गया था, उनकी अधिसूचना में भी संशोधन करते हुए उन्हें फिर से नये सिरे से पदस्थापित किया गया है. जिन जिलों के एसपी बदले गये हैं उनमें पटना के रेल एसपी समेत मधेपुरा, मधुबनी, सहरसा, और जमुई के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं.

गया के एसएसपी निशांत कुमार तिवारी को फिर गया में ही तैनात किया गया है जबकि पटना के सिटी एसपी पद से से हटाकर जमुई के एसपी बनाये गये जयंत कांत को बक्सर का नया एसपी बनाया गया. पिछले दिनों डीआइजी से आइजी बनाये गये अधिकारियों को भी बतौर आइजी तैनात कर दिया गया है जबकि एसपी से डीआइजी बने अधिकारियों को भी नयी जिम्मेवारी दी गयी है.

*जमुई, नवादा, मधुबनी और मधेपुरा के नये एसपी

*निशांत तिवारी बने रहेंगे गया के एसपी

*गुप्तेश्वर पांडेय एडीजी (मु) बने, रवींद्र कुमार गये निगरानी

*गया के एसएसपी बने रहेंगे निशांत कुमार तिवारी

*जयंत कांत को जमुई से हटाकर बक्सर का नया एसपी बनाया गया

*डीआइजी से आइजी बने अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी

क्रम अधिकारी का नाम कहां थे कहां गये

1. रवींद्र कुमार एडीजी (मुख्यालय) एडीजी, निगरानी ब्यूरो

2. गुप्तेश्वर पांडेय एडीजी, बीएमपी एडीजी (मुख्यालय)

3. विनय कुमार आइजी (प्रोविजन) आइजी, सीआइडी

4. प्रवीण वशिष्ठ आइजी (वायरलेस) आइजी, बिहार मानवाधिकार आयोग

5. जितेंद्र कुमार आइजी, सीआइडी आइजी, विशेष निगरानी इकाई

6. सुशील एम खोपड़े आइजी, मुजफ्फरपुर जोन आइजी (ऑपरेशन)

7. अमित कुमार जैन डीआइजी, शाहाबाद आइजी, होमगार्ड व अगिAशाम सेवाएं

8. सुधांशु कुमार डीआइजी, मुंगेर रेंज आइजी (प्रोविजन)

9. सुनील कुमार डीआइजी, सेंट्रल रेंज, पटना आइजी (बजट)

10. पारस नाथ डीआइजी, पूर्णिया रेंज आइजी, मुजफ्फरपुर जोन

11. बीएस मीणा डीआइजी, मगध रेंज आइजी, भागलपुर, जोन

12. अशोक कुमार सिंह डीआइजी, विद्युत निगरानी कोषांग आइजी, राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो

13. संजय सिंह डीआइजी, पूर्वी क्षेत्र, भागलपुर कार्यो के अतिरिक्त डीआइजी मुंगेर रेंज

14. अजय कुमार मिश्र डीआइजी, बीएमपी, पटना डीआइजी, मुजफ्फरपुर रेंज

15. अमृत राज डीआइजी, मुजफ्फरपुर रेंज डीआइजी, सेंट्रल रेंज, पटना

16. रामनारायण सिंह डीआइजी, होमगार्ड डीआइजी, पूर्णिया रेंज

17. उमाशंकर हिमांशु डीआइजी, एसटीएफ डीआइजी, शाहाबाद रेंज

18. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव डीआइजी, प. चंपारण रेंज डीआइजी, मगध रेंज, गया

19. उपेंद्र कुमार सिन्हा एसपी, मधेपुरा (अधिसूचना रद्द) एसपी, रेल, पटना

20. सतीश कुमार समादेष्टा, बीएमपी-4, डुमरांव डीआइजी, होमगार्ड

21. गोपाल प्रसाद समादेष्टा, एसडीआरएफ, पटना डीआइजी, प. चंपारण

22. मो रहमान एसपी, नागरिक सुरक्षा आयुक्त एसपी, मधुबनी

23. चंद्रिका प्रसाद एसपी, एससीआरबी, पटना एसपी, नवादा

24. अनिल कुमार सिंह एसपी, सहरसा एसपी, निगरानी ब्यूरो, पटना

25. उपेंद्र प्रसाद सिंह एसपी, निगरानी, पटना एसपी, जमुई

26. निशांत कुमार तिवारी एसपी, समस्तीपुर (अधिसूचना रद्द) एसएसपी, गया

27. आनंद कुमार सिंह प्राचार्य, सीटीएस, नाथनगर एसपी, मधेपुरा

28. पी कन्नन एसएसपी, गया (अधिसूचना रद्द) एआइजी (क्यू), पटना

29. पंकज सिन्हा एसपी, इओयू एसपी, सहरसा

30. दलजीत सिंह एआइजी (कल्याण) प्राचार्य, सीटीसी, नाथनगर

31. बाबूराम एसपी, बक्सर एसपी, समस्तीपुर

32. जयंत कांत एसपी, जमुई (अधिसूचना रद्द) एसपी, बक्सर

33. नवीन चांद्र झा एसपी, मधुबनी समादेष्टा, बीएमपी-4, डुमरांव

34. मानवजीत सिंह ढिल्लों एआइजी (क्यू), पटना एसपी, इओयू

35. हिमांशु शंकर त्रिवेदी एसपी, नवादा समादेष्टा, एसडीआरएफ, पटना

Next Article

Exit mobile version