पटना : संदिग्ध अवस्था में रहे दो नेपाली नागरिक पुलिस की हिरासत में
पटना : कोतवाली पुलिस ने पटना जंक्शन गोलंबर के पास गुरुवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में रहे दो नेपाली नागरिक को हिरासत में ले लिया. उन दोनों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही दोनों नेपाली नागरिकों ने पटना में होने के कारणों की स्पष्ट जानकारी पुलिस को नहीं दी, जिसके कारण अब […]
पटना : कोतवाली पुलिस ने पटना जंक्शन गोलंबर के पास गुरुवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में रहे दो नेपाली नागरिक को हिरासत में ले लिया. उन दोनों से पूछताछ की जा रही है.
साथ ही दोनों नेपाली नागरिकों ने पटना में होने के कारणों की स्पष्ट जानकारी पुलिस को नहीं दी, जिसके कारण अब नेपाल पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात पुलिस टीम डाॅग स्कवॉयड के साथ तमाम होटलों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों की चेकिंग में लगी थी.
इस दौरान स्टेशन गोलंबर के पास लक्ष्मी पैलेस से पुलिस ने आसाम के पांच गांजा तस्करों को पकड़ लिया और उन लोगों के पास से 40 किलो गांजा बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस टीम ने महावीर मंदिर व उसके आसपास के इलाकों में चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस को देख कर दोनों नेपाली नागरिक वहां से भागने लगे.
इस पर पुलिस को शक हुआ और खदेड़ कर पकड़ा गया और कोतवाली थाने लाया गया. इसी दौरान एक ने नौटंकी शुरू कर दी और हंगामा कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जब फटकार लगायी, तो वह शांत हो गया.