प्रभात खबर का दो दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर पांच से

पटना: प्रभात खबर का दो दिवसीय प्रोपर्टी फेयर ड्रीम होम 5-6 जुलाई को होटल पाटलिपुत्र अशोक में होगा. दोनों दिन सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक चलने वाले इस प्रोपर्टी फेयर में रियल इस्टेट से जुड़ी कई बड़ी कंपनियां भाग लेंगी. यह कंपनियां फेयर में पहुंचने वाले ग्राहकों को एक छत के नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 8:41 AM

पटना: प्रभात खबर का दो दिवसीय प्रोपर्टी फेयर ड्रीम होम 5-6 जुलाई को होटल पाटलिपुत्र अशोक में होगा. दोनों दिन सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक चलने वाले इस प्रोपर्टी फेयर में रियल इस्टेट से जुड़ी कई बड़ी कंपनियां भाग लेंगी. यह कंपनियां फेयर में पहुंचने वाले ग्राहकों को एक छत के नीचे राजधानी पटना सहित बिहार के कई शहरों व देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर में चल रहे प्रोजेक्टों को समझने तक उसको बुक करने का अवसर मिलेगा.

निवेश का बेहतर मौका : प्रोपर्टी फेयर में शामिल होनेवाली दर्जनों कंपनियां पटना शहर सहित बिहटा, सोनपुर, संपतचक एवं बिहार के अन्य शहरों में जमीन एवं फ्लैट बना रही हैं. इनके द्वारा ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर भी पेश किये जा रहे हैं. कुछ कंपनियां दिल्ली व एनसीआर में रियल इस्टेट डेवलपमेंट के बड़े प्रोजेक्ट चला रही हैं, जिनमें लक्जरी फ्लैट से लेकर दुकान व मकान तक शामिल हैं.

बैंक लोन की भी सुविधा : प्रोपर्टी फेयर में भाग लेने वाली कंपनियां आकर्षक योजनाओं पेश करेंगी. इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से लोन की सुविधा भी मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version