दिसंबर तक तीन हजार मेगावाट बिजली : सीएम

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बताया कि इस साल के अंत तक राज्य में बिजली आपूर्ति को बढ़ा कर तीन हजार मेगावाट और अगले साल के अंत तक चार हजार मेगावाट किया जायेगा. बिजली के उत्पादन को लगातार बढ़ाया जा रहा है. कांटी,नवीनगर, बरौनी एवं बाढ़ में बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 8:43 AM

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बताया कि इस साल के अंत तक राज्य में बिजली आपूर्ति को बढ़ा कर तीन हजार मेगावाट और अगले साल के अंत तक चार हजार मेगावाट किया जायेगा. बिजली के उत्पादन को लगातार बढ़ाया जा रहा है.

कांटी,नवीनगर, बरौनी एवं बाढ़ में बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए काम चल रहा है. इसके अतिरिक्त चौसा, पीरपैंती व कजरा में भी विद्युत संयंत्र की स्थापना पर कार्य चल रहा है. आने वाले दिनों में बिजली की स्थिति में लगातार सुधार होगा.

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार को मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ऊर्जा को प्राथमिकता दी थी. इसके परिणामस्वरूप जहां राज्य में पांच-छह सौ मेगावाट बिजली का उत्पादन एवं वितरण होता था, वहीं आज 2400 से 2500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है.

बदले जा रहे ट्रांसफॉर्मर : राज्य में जले ट्रांसफार्मरों को बदला जा रहा है. बिजली आपूर्ति के लिए जजर्र तार व खराब कंडक्टर बदले जा रहे हैं. विद्युत आपूर्ति में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निदान के लिए उच्च स्तरीय मॉनीटरिंग की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि जहां पर पहले तीन-चार घंटा बिजली रहती थी. आज उस जगह सोलह से 22 घंटे तक बिजली की आपूर्ति की जा रही है. सरकार जनता की सेवा में लगी हुई है.

नहीं छोड़ी जायेगी कोई कमी : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिजली आपूर्ति एवं उत्पादन व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने में सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. सरकार ने बिजली के ट्रांसमिशन एवं वितरण में आने वाली सभी तकनीकी एवं स्थानीय समस्याओं पर विचार कर इनके स्थायी निदान के लिये कार्य करने का निर्देश दिया है. बिजली की सुविधा को सभी बसावटों तक पहुंचाने के लिए कार्रवाई हो रही है. एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष अपने ढंग से कार्य करता है. हम तो जनता की सेवा में समर्पित हैं और उनके लिए कार्य कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version