एटीएम फ्रॉड : गिरोह की तलाश में हिमाचल पुलिस पहुंची पटना
पटना : लॉटरी व अन्य एटीएम फ्रॉड कर करोड़ों की ठगी करने के मामले में गिरोह के सदस्य रंजीत यादव (मिश्र ग्राम, संग्रामपुर, पूर्वी चंपारण) व अजय कुमार साह (धूमनगर, पश्चिमी चंपारण) के पकड़े जाने की सूचना पर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम (चंबा थाना पुलिस) पटना के गांधी मैदान थाना पहुंची. जहां केस […]
पटना : लॉटरी व अन्य एटीएम फ्रॉड कर करोड़ों की ठगी करने के मामले में गिरोह के सदस्य रंजीत यादव (मिश्र ग्राम, संग्रामपुर, पूर्वी चंपारण) व अजय कुमार साह (धूमनगर, पश्चिमी चंपारण) के पकड़े जाने की सूचना पर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम (चंबा थाना पुलिस) पटना के गांधी मैदान थाना पहुंची. जहां केस के अनुसंधानकर्ता से दोनों के संबंध में जानकारी ली.
इसके साथ ही उन दोनों के फोटो भी लिये. बताया जाता है कि एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह ने हिमाचल प्रदेश में एक सौ से अधिक एटीएम फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया है. उन मामलों में जालसाजों के जो नंबर हिमाचल पुलिस को मिले थे, उन सभी का लोकेशन पटना, नालंदा व नवादा जिले का था.
इसके साथ ही मोबाइल नंबर लेने के लिए जो फोटो व कागजात इस्तेमाल किये गये थे, वो भी बिहार के अन्य जिलों के थे. गांधी मैदान से आवश्यक जानकारी लेने के बाद हिमाचल पुलिस की टीम नवादा के लिए निकल गयी.
हिमाचल पुलिस की टीम में शामिल कुलदीप ने बताया कि यह गिरोह काफी शातिर है. इन लोगों द्वारा मोबाइल नंबर को तुरंत ही बदल दिया जाता है. जो भी खाता इन लोगों ने खुलवाया है, वह फर्जी नाम व पते पर है.