गायब मिले गुरु जी, नहीं बना मिड डे मील

पटना सिटी: विद्यालय से गुरु जी गायब हैं, बच्चों को मध्याह्न् भोजन नहीं मिल रहा है. ऐसे में शिक्षा में गुणात्मक सुधार काबदलाव कैसे अमल में आयेगा. कुछ इसी तरह की स्थिति बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी त्याग राजन एसएम द्वारा किये गये पांच विद्यालयों के औचक निरीक्षण में उभर कर सामने आयी. हद तो यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 9:40 AM
पटना सिटी: विद्यालय से गुरु जी गायब हैं, बच्चों को मध्याह्न् भोजन नहीं मिल रहा है. ऐसे में शिक्षा में गुणात्मक सुधार काबदलाव कैसे अमल में आयेगा. कुछ इसी तरह की स्थिति बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी त्याग राजन एसएम द्वारा किये गये पांच विद्यालयों के औचक निरीक्षण में उभर कर सामने आयी.

हद तो यह थी कि महज दो मध्य विद्यालयों में निरीक्षण के दरम्यान एसडीओ ने दस गुरु जी को विद्यालय से गायब पाया. इतना ही नहीं निरीक्षण के दरम्यान नामित बच्चे भी अनुपस्थित पाये गये. राशि के अभाव में मध्याह्न् भोजन भी नहीं बन रहा था. एसडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी जायेगी. इसके आधार पर गायब गुरु जी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

स्कूल में कम थे बच्चे
अनुमंडल पदाधिकारी सुबह साढ़े आठ बजे निरीक्षण के लिए पहले प्राथमिक विद्यालय, बेगमपुर पहुंचे, जहां पर नामित 59 बच्चों में महज 11 बच्चों के उपस्थित होने और राशि के अभाव में मध्याह्न् भोजन नहीं बनने की बात प्रभारी ने बतायी. विद्यालय सुबह साढ़े छह से 11 बजे के बीच संचालित होता है. इसके बाद पास में संचालित झुग्गी -झोंपड़ी , प्राथमिकी विद्यालय , बेगमपुर का भी निरीक्षण किया. जहां स्थिति संतोषजनक मिली.

यहां से एसडीओ प्राथमिक विद्यालय लाल इमली पहुंचे. एसडीओ ने पाया कि साढ़े नौ बजे तक तक बच्चों को मध्याह्न् भोजन नहीं बंटा है, इस संबंध में जब पूछताछ हुई , तो पाया कि भोजन बनानेवाली रसोइया पूनम ने विलंब से काम किया है. इतना ही नहीं बच्चों ने पोशाक भी नहीं पहना था. इस मामले में रसोइया से कारण पृच्छा का आदेश प्राचार्या को दिया गया. विद्यालय में गंदगी को देख एसडीओ ने फटकार लगायी और सफाई का निर्देश दिया. प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण के बाद एसडीओ कचौड़ी गली स्थित मारवाड़ी मध्य विद्यालय पहुंचे. सुबह नौ बजे से चार बजे तक चलनेवाले विद्यालय में साढ़े नौ बजे तक चार शिक्षक गायब मिले. यहां से निरीक्षण के बाद एसडीओ नारायणी कन्या मध्य विद्यालय पहुंचे. सुबह पौने दस बज रहे थे, लेकिन विद्यालय में तैनात 16 शिक्षकों में छह शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. निरीक्षण के दरम्यान कमियों को देख चकराये एसडीओ ने जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिलाधिकारी को भेजने व गायब गुरु जी पर अनुशासनिक कार्रवाई की बात कही.

Next Article

Exit mobile version