तारापुर : तारापुर प्रखंड के गनैली गांव निवासी कईम की बेटी रानी खातून के प्रेम को घर वालों ने स्वीकार कर गांव के ही मो रूस्तम के बेटे मो रहमान से उसकी शादी करा दी. लेकिन उसे क्या पता था दहेज के लिए उसकी बेटी को सिर्फ तंग नहीं करेंगे, बल्कि ससुरालवाले जान से मार देंगे. रानी को उसके ससुरालवालों ने कोलकाता में मार डाला.
Advertisement
पहले प्रेम विवाह, फिर दहेज के लिए मार दिया
तारापुर : तारापुर प्रखंड के गनैली गांव निवासी कईम की बेटी रानी खातून के प्रेम को घर वालों ने स्वीकार कर गांव के ही मो रूस्तम के बेटे मो रहमान से उसकी शादी करा दी. लेकिन उसे क्या पता था दहेज के लिए उसकी बेटी को सिर्फ तंग नहीं करेंगे, बल्कि ससुरालवाले जान से मार […]
सूचना पर परिजन कोलकता पहुंचे और सोमवार को रानी का शव लेकर गनैली पहुंचे. शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया और परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा गांव गमगीन हो गया. रानी के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2014 में रानी की शादी हुई थी. रानी ससुराल पहुंची और कुछ ही दिनों में ससुराल वालों की नीयत में बदलाव आ गया.
शौहर रहमान, सास, ससुर मिल कर दहेज के लिए रानी को प्रताड़ित करने लगे. रानी ने 8 जुलाई 2015 को हरपुर थाना में ससुरालवालों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की थी. 2015 में ही रानी ने एक लड़की को जन्म दिया. उसके ससुराल वाले दस धुर जमीन और एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे. इसे लेकर कुछ माह पूर्व पंचायत भी हुई.
जिसके बाद दोनों पक्ष ने सहमति बनी और रानी रहमान के साथ कोलकाता चली गयी. पति रहमान सहित सास व ससुर ने 22 मार्च को रानी को मार डाला. शव गायब करने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन कोलकाता पुलिस पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही पति रहमान, सास शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया. जबकि ससुर फरार हो गया.
इधर सूचना मिलते ही रानी रानी का चचेरा भाई मो. समीर, बहनोई मो. शाहिद जो धनबाद में रहते हैं, दोनों धनबाद से कोलकाता गये और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को ले सोमवार को गनैली पहुंचे. शव पहुंचते ही शव से लिपट कर मां आईशा खातून, बहन खुशबू, रिंकी ,नूरी, पिंकी, चाचा सहिम खान सहित सभी परिवार दहाड़ मार कर रोने लगे. गांव में मातम छा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement