जमीन विवाद में मारपीट और फायरिंग

नौबतपुर : बाबूपुर गांव में शुक्रवार की रात बदमाशों ने बैजनाथ सिंह के घर पर चढ़कर मारपीट कर 12-14 राउंड फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दी. घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. गांव के सुगन सिंह जो परिवार के साथ पटना में रहते हैं, शुक्रवार को वह घर आये हुए थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2019 4:12 AM

नौबतपुर : बाबूपुर गांव में शुक्रवार की रात बदमाशों ने बैजनाथ सिंह के घर पर चढ़कर मारपीट कर 12-14 राउंड फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दी. घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है.

गांव के सुगन सिंह जो परिवार के साथ पटना में रहते हैं, शुक्रवार को वह घर आये हुए थे. रात में गांव के ही बैजनाथ सिंह के यहां ठहरे हुए थे. इसी बीच रात करीब नौ बजे गांव के ही पांच बदमाशों ने हमला कर दिया.
इस दौरान सुगन सिंह के साथ मारपीट करने लगे. शोर सुन बैजनाथ सिंह, कुंती देवी एवं दुर्गा देवी दौड़ते हुए आये और बदमाशों से उलझ गये. इसी बीच सुगन सिंह भाग गये, लेकिन बदमाश उक्त तीनों के साथ मारपीट करने लगे.
इसी बीच बैजनाथ सिंह के अन्य परिजन छत पर चढ़ बदमाशों पर रोड़ेबाजी करने लगे. इसके बाद बदमाश भाग गये. भागते हुए बदमाशों ने रणधीर सिंह की पत्नी दुर्गा देवी से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया. भागते हुए बदमाशों ने फायरिंग भी की.
घटना को लेकर सुगन सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही पिंटू सिंह, ललन सिंह, उपेंद्र कुमार, सेठ कुमार एवं सोनू कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है. आरोपितों में सोनू कुमार रेलवे चालक बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस के अनुसार पिंटू सिंह ट्रेन लूटकांड का फरार आरोपित है.
इसके विरुद्ध दानापुर रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज है. घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गया सिंह के पुत्र उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटनास्थल से 315 बोर के छह खोखे एवं एक कारतूस के अलावा मोबाइल भी बरामद किया है.
उधर, दूसरे पक्ष से की गयी प्राथमिकी में सुगन सिंह, बैजनाथ सिंह एवं सुरेश सिंह को आरोपित बनाया गया है. सभी जख्मियों का स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया.

Next Article

Exit mobile version