शराब की सूचना देने पर दो गुट भिड़े, पथराव, फायरिंग, रोड़ेबाजी में 12 से ज्यादा लोग घायल
मनेर : दो दिनों पूर्व छिहत्तर व महावीर टोला में शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान के विरोध में शनिवार को दरवेशपुर उत्तरी पंचायत के गौरेया स्थान के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान रोड़ेबाजी और हवाई फायरिंग से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. पूरा गांव घंटों रणक्षेत्र में तब्दील रहा. बताया जाता है […]
मनेर : दो दिनों पूर्व छिहत्तर व महावीर टोला में शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान के विरोध में शनिवार को दरवेशपुर उत्तरी पंचायत के गौरेया स्थान के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान रोड़ेबाजी और हवाई फायरिंग से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. पूरा गांव घंटों रणक्षेत्र में तब्दील रहा.
बताया जाता है कि दो दिनों पूर्व छिहत्तर व महावीर टोला सहित कई जगहों पर गंगा नदी पार दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने दलबल के साथ पुलिसिया कार्रवाई करते हुए देशी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित शराब नष्ट की थी.
इसे लेकर गोरैया स्थान गांव में एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष पर पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाते हुए आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने मारपीट व रोड़ेबाजी की. इसके बाद दोनों पक्षों ने गांव में दहशत फैलाने की नीयत से करीब दर्जन राउंड हवाई फायरिंग की.
रोड़ेबाजी व गोलीबारी की घटना को देख गांव के लोग सहमे रहे. सूचना पर मनेर पुलिस व दानापुर एएसपी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत कराया. हालांकि, पुलिस को आता देख सभी उपद्रवी व असामाजिक तत्व मौके से फरार हो गये.
रोड़ेबाजी में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए कोई सामने नहीं आया. घटना के बाद गांव की सड़कें रोड़े, ईंट व पत्थर से पट गयीं. वहीं, पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
एएसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि दो दिनों पूर्व शराब के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में उक्त घटना की जानकारी हुई है.मामले की जांच की जा रही है, जबकि गोलीबारी की घटना से इन्कार करते हुए आपसी विवाद में रोड़ेबाजी और मारपीट की बात कही.