पटना : कोतवाली थाने के बुद्ध मार्ग अशोक सिनेमा हॉल के निकट दस-दस का नोट गिरा कर चालक को जालसाजों ने बेवकूफ बनाया और खुसरूपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मनीक लाल प्रसाद का बैग स्कॉर्पियों के अंदर से लेकर भाग गये.
दस-दस का नोट गिरा कर बनाया बेवकूफ और ले उड़े नगर पंचायत अध्यक्ष का बैग
पटना : कोतवाली थाने के बुद्ध मार्ग अशोक सिनेमा हॉल के निकट दस-दस का नोट गिरा कर चालक को जालसाजों ने बेवकूफ बनाया और खुसरूपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मनीक लाल प्रसाद का बैग स्कॉर्पियों के अंदर से लेकर भाग गये. बैग में आठ हजार रुपये व बैंक से जुड़े आवश्यक दस्तावेज थे. इस संबंध में […]
बैग में आठ हजार रुपये व बैंक से जुड़े आवश्यक दस्तावेज थे. इस संबंध में मनीक लाल प्रसाद ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है.
बताया जाता है कि नगर पंचायत अध्यक्ष मनीक लाल प्रसाद कुछ काम से अशोक सिनेमा हॉल के समीप चले गये और उनकी गाड़ी में चालक बैठा हुआ था. उन्होंने अपने बैग को गाड़ी की पिछली सीट पर रख रखा था.
इसी बीच एक युवक पहुंचा और उनके चालक को बताया कि आपका नोट गिरा हुआ है. चालक जब नोट उठाने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा तो इसी बीच दूसरा युवक सीट पर रखा बैग लेकर भाग गया. मनीक लाल जब अपने काम को निबटा कर लौटे तो उन्होंने बैग को गायब पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement