महिला से मारपीट, फायरिंग कर फैलायी दहशत
पटना सिटी : दीदारगंज थाना में पूनाडीह निवासी महिला ने मारपीट करने व दहशत के लिए फायरिंग करने की शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि पूनाडीह के श्रवण साव, मनोज,विनय, सुनीता देवी, उमेश, धर्मेंद्र, विक्की, निशा व सनोज समेत अन्य घर पर आकर गाली-गलौज करने लगे. जब वह […]
पटना सिटी : दीदारगंज थाना में पूनाडीह निवासी महिला ने मारपीट करने व दहशत के लिए फायरिंग करने की शिकायत दर्ज करायी है.
दर्ज शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि पूनाडीह के श्रवण साव, मनोज,विनय, सुनीता देवी, उमेश, धर्मेंद्र, विक्की, निशा व सनोज समेत अन्य घर पर आकर गाली-गलौज करने लगे.
जब वह बाहर निकली थी, तब इन लोगों ने मारपीट करते हुए कानबाली व सोने की चेन छीन बगीचा की तरफ जान मारने की नीयत से ले जाने लगे. बचाव में आसपास के लोग दौड़े तब दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए अरोपित फरार हो गये. मामले में जांच- पड़ताल की जा रही है.