फरसे के प्रहार से जख्मी की इलाज के दौरान मौत

चनपटिया : थाना क्षेत्र के बनकट पुरैना पंचायत के पुरैना वार्ड नं 3 में शुक्रवार की रात्रि हुई मारपीट में मंसफ़ अली बुरी तरह से जख्मी हो गया. बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. जलाउद्दीन मियां व नजमुदिन मियां के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ. तभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2019 1:37 AM

चनपटिया : थाना क्षेत्र के बनकट पुरैना पंचायत के पुरैना वार्ड नं 3 में शुक्रवार की रात्रि हुई मारपीट में मंसफ़ अली बुरी तरह से जख्मी हो गया. बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. जलाउद्दीन मियां व नजमुदिन मियां के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ.

तभी नजमुदिन मियां के लड़के सेराज आलम, मेराज आलम, रेयाज आलम, मिनाज खातून सभी पुरैना चनपटिया व हारून रसीद छवहारिया रामनगर सभी एकजुट होकर दरवाजे पर आ धमके और मारपीट कर मंसफ को बुरी तरह से जख्मी कर दिये. परिजनों ने इलाज के लिए बेतिया ले गये, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.

हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है. वही आरोपी घर छोड़कर फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version