गोह में डायरिया से दो बच्चों की मौत

औरंगाबाद : गोह प्रखंड के हरिगांव, जाजापुर व कुड़वां गांवों में डायरिया ने महामारी का रूप धारण कर लिया है. डायरिया की चपेट में आकर हरिगांव के सुनील मिस्त्री की तीन वर्षीया पुत्री पूनम कुमारी व जाजापुर गांव के देवरंजन दास के नौ माह के पोते पूर्णाभीम कुमार की मौत हो गयी. वहीं, तीनों गांवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2014 4:08 AM

औरंगाबाद : गोह प्रखंड के हरिगांव, जाजापुर व कुड़वां गांवों में डायरिया ने महामारी का रूप धारण कर लिया है. डायरिया की चपेट में आकर हरिगांव के सुनील मिस्त्री की तीन वर्षीया पुत्री पूनम कुमारी व जाजापुर गांव के देवरंजन दास के नौ माह के पोते पूर्णाभीम कुमार की मौत हो गयी. वहीं, तीनों गांवों को मिला कर दर्जनों लोग डायरिया से आक्रांत हैं.

Next Article

Exit mobile version